मुझे पहले से पता है मुंबई इंडियंस का प्लान, क्वालिफायर वन से पहले शिखर धवन का बड़ा दावा!

शिखर धवन के अनुसार वो मुंबई इंडियंस के शानदार गेंदबाजी आक्रमण को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है।

New Delhi, Nov 05 : आईपीएल 2020 के क्वालिफायर-1 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत है, दोनों खेमे एक-दूसरे को मात देने की जुत में लगे हुए हैं, हालांकि दिल्ली कैपटिल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बिल्कुल रिलैक्स हैं, क्योंकि उन्हें मुंबई इंडियंस की रणनीति पहले से ही पता है, उनका कहना है कि वो बिल्कुल भी चिंता नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वो इस अहम मुकाबले में खुद को तरो-ताजा रखना चाहते हैं, हालांकि वह मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के वीडियो जरुर एक बार देखेंगे।

Advertisement

फाइनल से दो कदम दूर
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के 13 साल के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने से सिर्फ 2 कदम दूर है, इस टीम में एक ऐसा बल्लेबाज है, जिसे मालूम है कि आईपीएल ट्रॉफी कैसे जीती जाती है, जी हां, वो बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि शिखर धवन हैं, धवन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहते हुए आईपीएल चैंपियन बन चुके हैं, वो अपने करियर में पहली बार किसी टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, वो जानते हैं कि टीम को उनकी कितनी जरुरत है, वह आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले तथा इकलौते बल्लेबाज हैं, टीम प्रबंधन भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है।

Advertisement

गेंदबाजी आक्रमण को लेकर चिंतित नहीं
शिखर धवन के अनुसार वो मुंबई इंडियंस के शानदार गेंदबाजी आक्रमण को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है, जसप्रीत बुमराह, बोल्ट, जेम्स पैंटिसन के खिलाफ कौन ही रणनीति अपनाएंगे के सवाल पर गब्बर ने कहा कि मैंने उन्हें बहुत ज्यादा बार खेलते हुए देखा है, और उनके खिलाफ काफी खेला भी हूं, इसलिये मुझे कुछ विशेष मेहनत करने की जरुरत नहीं है।

Advertisement

लय में नहीं पृथ्वी
इस टूर्नामेंट में शिखर धवन के सलामी जोड़ीदार पृथ्वी शॉ कुछ खास लय में नहीं दिख रहे हैं, पृथ्वी के बारे में धवन ने कहा कि पृथ्वी की बल्ले से गेंद मारने की टाइमिंग बहुत बढिया है, मेरी सलाह है कि वो खुद को शांत और सकारात्मक रखे, ये पहली बार नहीं है, कि वो बुरे दौर से गुजर रहा है, उसे कड़ी मेहनत तथा कठिन प्रयास करने के लिये भागना चाहिये, हालांकि पृथ्वी की अस्थिर फॉर्म धवन पर भारी पड़ सकता है, इसकी राहत के लिये अजिंक्य रहाणे हैं, उन्होने कहा कि रहाणे बहुत स्थिरता लाता है, उसके क्रीज पर रहते हुए मैं ज्यादा फ्री होकर खेल सकता हूं।