गुरमीत राम रहीम को गुपचुप मिली पैरोल, जवानों के घेरे में पहुंचाया रोहतक से गुरुग्राम!

इस बारे में सिर्फ हरियाणा के सीएम और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को ही जानकारी थी, यहां तक कि राम रहीम को ले जाने वाले जवानों को भी नहीं पता था कि किसे लेकर जा रहे हैं।

New Delhi, Nov 07 : दो साध्वियों से दुष्कर्म तथा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या के मामले में रोहतक की सुनारियां जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को गुपचुप तरीके से एक दिन की पैरोल मिली है, अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक राम रहीम को परोल बीजेपी के शीर्ष नेताओं के इशारे के बाद मिली थी, ये पैरोल 24 अक्टूबर को दी गई थी।

Advertisement

क्या है दावा
रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में सिर्फ हरियाणा के सीएम और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को ही जानकारी थी, यहां तक कि राम रहीम को ले जाने वाले जवानों को भी नहीं पता था कि किसे लेकर जा रहे हैं, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राम रहीम को अपनी बीमार मां से मिलने के लिये एक दिन का परोल मिला था, वह गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती हैं, डेरा प्रमुख को सुनारिया जेल से गुरुग्राम अस्पताल तक भारी सुरक्षा के बीच ले जाया गया था।

Advertisement

मां के साथ रहे
राम रहीम को 24 अक्टूबर को गुरुग्राम के अस्पताल में अपनी बीमार मां के साथ शाम तक रहे, अखबार ने दावा किया है कि इसके लिये हरियाणा पुलिस की तीन टुकड़ी तैनात थी, एक टुकड़ी में 80 से 100 जवान थे, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को जेल से पुलिस की बंद गाड़ी में लाया गया था, गाड़ी में परदे लगे हुए थे, और इसमें कौन जा रहा है, इस बारे में किसी को खबर नहीं थी।

Advertisement

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
गुरुग्राम में पुलिस ने अस्पताल के बेसमेंट में गाड़ी पार्क की, जिस फ्लोर में उनकी मां का इलाज चल रहा था, उसे पूरा ही खाली करा दिया गया था, रोहतक एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि हमें जेल सुपरिटेंडेट के नाम से राम रहीम के गुरुग्राम दौरे के लिये सुरक्षा व्यवस्था का निवेदन मिला था, हमने 24 अक्टूबर को सुबह से लेकर शाम ढलने तक सुरक्षा उपलब्ध कराई थी, सब कुछ शांति से हुआ, मालूम हो कि इससे पहले गुरमीत दो बार पैरोल की अर्जी दे चुके हैं, और बाद में वापसर भी ले चुके हैं, 2018 के आखिर में बाबा ने डेरा सच्चा सौदा में अपनी एक गोद ली बेटी की शादी में शामिल होने के लिये पैरोल की अर्जी दी थी, लेकिन बाद में वापस ले लिया था, वहीं पिछले साल जून के महीने में राम रहीम ने 42 दिन की पैरोल मांगी थी, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था, और उन्होने पैरोल संबंधी अर्जी वापस ले ली थी।