बिहार चुनाव के नतीजे अभी हैं दूर, चुनाव आयोग ने कहा अभी तक सिर्फ 20 फीसदी वोटों की गिनती!

13 सीटों पर 250, 50 सीटों पर 1000 से भी कम वोट का अंतर अभी बरकरार है, अब तक करीब 1 करोड़ वोट यानी 20 फीसदी वोट गिने गये हैं।

New Delhi, Nov 10 : बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है, अधिकांश एग्जिट पोल्स में राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पांच दलों के महागठबंधन को जीत हासिल होने के अनुमान लगाया जा रहा था, हालांकि शुरुआती रुझानों में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाते समय एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। एनडीए 128 सीटों पर आगे चल रही है।

Advertisement

वोटों का अंतर
13 सीटों पर 250, 50 सीटों पर 1000 से भी कम वोट का अंतर अभी बरकरार है, अब तक करीब 1 करोड़ वोट यानी 20 फीसदी वोट गिने गये हैं। Tejashwi sanjay1 राजद राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हम आपसे कुछ घंटे बाद मिलेंगे और ये साबित करेंगे कि हमने वही किया जो हमने कहा था। मनोज झा के मुताबिक कुछ घंटे रुक जाइये, चीजें क्लियर हो जाएगी, तेजस्वी की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

Advertisement

देर रात गिनती पूरी
चुनाव आयोग ने कहा कि आज देर रात तक वोटों की गिनती पूरी हो पाएगी, कोरोना की वजह से पोलिंग सेंट्रस की संख्या ज्यादा थी, bihar survey जिसके लिये 1.25 लाख ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल हुआ, आयोग ने कहा कि मतगणना धीमी नहीं चल रही, बल्कि ईवीएम्स की संख्या बढ गई है, साल 2015 के मुकाबले कई चीजों में बढोतरी हुई है, मसलन पोलिंग सेंटर्स, बैलेट पेपर्स, ऐसे में ये नहीं कह सकते कि मतगणना धीमे हो रही है, हां कुछ वक्त जरुर ज्यादा लग सकता है।

Advertisement

निर्वाचन अधिकारी का बयान
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि करीब 4.10 करोड़ वोट की गिनती होनी बाकी है, अब तक 92 लाख वोट गिने गये हैं, Bihar ceo पहले मतगणना के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार ये लगभग 35 राउंड हो गये हैं, इसलिये मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी।

Advertisement