बिहार चुनाव पर कुमार विश्वास ने पोस्ट की खास तस्वीर, यूजर्स कर रहे अजब-गजब कमेंट्स

बिहार में सभी 243 सीटों पर रुझान आ गये हैं, शुरुआती रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है।

New Delhi, Nov 10 : बिहार में वोटों की गिनती जारी है, तथा रुझानों में किसी को स्पष्ट बहुमत मिलना नहीं दिख रहा है, रॉकस्टार कवि तथा राजनेता कुमार विश्वास ने ट्विटर पर मूली की तस्वीर पोस्ट की है, इसके बाद यूजर उन पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, कुमार विश्वास ने लिखा, ये मूली नहीं है मामूली, शुद्ध ऑर्गेनिक मिट्टी में, शुद्ध गिर गाय के खाद से अभिसिंचित, दोनों पक्षों को सादर समर्पित।

Advertisement

लोग कर रहे कमेंट्स
कुमार विश्वास के इस पोस्ट के बाद लोगों ने कमेंट्स करना शुरु कर दिया, एक यूजर ने लिखा, शाम तक पता चल जाएगा कि ये किसके लिये तीखा है और किसके लिये मीठा, तो एक अन्य यूजर ने लिखा, सब पता चल जाएगा, कि कौन किस खेत की मूली है।

Advertisement

शुद्धता की पहचान
एक यूजर ने लिखा वाह शुद्धता की पहचान केवी कुटीर का सामान, शुद्धता बिखरी पड़ी है, स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा है, पर आज तक ये समझ नहीं आया कि आपका पलड़ा आखिर किस दल किस विचारधारा या किस नेता की ओर ज्यादा झुका हुआ है, हमेशा एक संतुलित बात रखकर निकल जाते हैं, पता ही नहीं चलता किसे चाहते हैं।

Advertisement

एनडीए को बढत
बिहार में सभी 243 सीटों पर रुझान आ गये हैं, शुरुआती रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है, फिलहाल 125 सीटों पर एनडीए आगे है, जबकि महागठबंधन के उम्मीदवार 109 सीटों पर आगे चल रहे हैं, उम्मीद की जा रही है कि शाम तीन बजे तक स्थिति पूरी तरह से साफ होगी, दरअसल कोविड की वजह से एक साथ ज्यादा ईवीएम नहीं खोले जा रहे हैं, पूरी प्रक्रिया में समय लग रहा है, शाम को पूरे परिणाम आने से पहले से ज्यादा समय लग सकता है।

Advertisement