रोहित-इशांत को फिट होने में लग सकता है 1 महीना, ये बल्लेबाज हो सकता है हिटमैन का विकल्प!

रोहित शर्मा और इशांत इन दिनों बंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया में हैं, दोनों शुक्रवार को वनडे से शुरु हो रही सीमित ओवर की सीरीज से पहले ही बाहर हैं।

Advertisement

New Delhi, Nov 25 : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, उनका बचे हुए दो टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध है, दरअसल बीसीसीआई को बताया गया है कि दोनों को मैच फिट होने में करीब एक महीने का समय लगेगा, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रोहित का विकल्प हो सकते हैं।

Advertisement

एनसीए में हैं रोहित-इशांत
रोहित शर्मा और इशांत इन दिनों बंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया में हैं, दोनों शुक्रवार को वनडे से शुरु हो रही सीमित ओवर की सीरीज से पहले ही बाहर हैं, Rohit sharma उन्हें 17 दिसंबर से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज के लिये टीम में रखा गया था, लेकिन कड़े क्वारंटीन नियमों ने उनकी उपलब्धता अनिश्चित बना दी है, बोर्ड के एक सूत्र ने मंगलवार को पीटीआई को बताया कि एनसीए ने एक रिपोर्ट दी है, जिसमें कहा गया है कि रोहित-इशांत दोनों को मैच फिट होने के लिये अभी तीन से चार हफ्ते लगेंगे।

Advertisement

रोहित ने क्या कहा था
स्टाइलिश बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले हफ्ते पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि उनकी हैमस्ट्रिंग चोट अब ठीक है, वो मैच फिट होने के लिये एनसीए में सिर्फ अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनिंग पर ध्यान दे रहे हैं, Rohit shastri वहीं दूसरी ओर इशांत और साइट स्ट्रेन से उबर रहे हैं, सूत्र ने कहा कि अगर वो अब भी यात्रा करते हैं, तो उनके लिये क्वारंटीन नियम कड़ें होंगे, क्योंकि वो व्यवसायिक फ्लाइट से यात्रा करेंगे, कड़े क्वारंटीन का मतलब है कि उन्हें पूरी टीम की तरह क्वारंटीन के 14 दिनों में ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं होगी।

अय्यर को रुकने के लिये कहा गया
उन्होने कहा कि अब सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ही सरकार को मना सकता है, रोहित और इशांत क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग करने की अनुमति दे सकता है, पता चला है कि श्रेयस अय्यर को रोहित के कवर के तौर पर रुकने के लिये कहा जा सकता है, अय्यर सीमित ओवर में टीम इंडिया का हिस्सा हैं, भारतीय टीम इस महीने की शुरुआत में आईपीएल में खेलकर विशेष विमान से वहां पहुंची है, उन्हें क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग करने की अनुमति दी गई है।