पहले टेस्ट के लिये प्लेइंग इलेवन का ऐलान, जानें कौन हुआ In और कौन Out?

इस मुकाबले में जोश हेजलवुड बनाम मोहम्मद शमी मुकाबला भी काफी रोमांचक होगा, जबकि पैट कमिंस के बाउंसर का जवाब बुमराह अपने यॉर्कर से देना चाहेंगे।

New Delhi, Dec 16 : टीम इंडिया तथा कप्तान विराट कोहली 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होने वाले पहले डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को गुलाबी गेंद से चुनौती देना चाहेगी, इसके लिये टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन चुन लिया है, जबकि मेजबान टीम के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं, एडिलेड टेस्ट के लिये भारत की प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी शॉ और ऋद्धिमान साहा को जगह मिली है।

Advertisement

इनकी कमी खलेगी
इस मुकाबले में जोश हेजलवुड बनाम मोहम्मद शमी मुकाबला भी काफी रोमांचक होगा, जबकि पैट कमिंस के बाउंसर का जवाब बुमराह अपने यॉर्कर से देना चाहेंगे, इशांत जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज भारतीय टीम में शामिल नहीं है, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के स्टार डेविड वॉर्नर भी चोटिल हैं, जिससे दोनों टीमों को इनकी कमी खलेगी।

Advertisement

मेजबान को फायदा
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा डे नाइट टेस्ट खेलने का अनुभव है, उसे घरेलू परिस्थितियों का फायदा निश्चित रुप से मिलेगा, डे नाइट टेस्ट मैच की अपनी खासियत है, जिसमें बल्लेबाजों के पहले सत्र में हावी होने की उम्मीद होती है, जब सूरज छिप जाता है, तो गेंदबाजों की तूती बोलती है, क्योंकि गुलाबी कुकाबरा की रफ्तार तेज हो जाती है।

Advertisement

प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी तथा जसप्रीत बुमराह।

Advertisement