वीडियो- विराट कोहली बनें सुपरमैन, पकड़ा लाजवाब कैच!

एक समय टीम इंडिया 188 रन तीन विकेट के नुकसान पर ही बना चुकी थी, लेकिन विराट के आउट होते ही भारतीय पारी ढह गई।

New Delhi, Dec 18 : एडिलेड में खेले जा रहे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली छाये हुए हैं, पहली पारी में 74 रनों की शानदार पारी खेलने वाले विराट ने फील्डिंग में भी धमाल मचा रहे हैं, भारतीय टीम ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक कंगारु टीम पर शिकंजा कस दिया है, भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर आउट हुई, जवाब में मेजबान टीम 92 पर ही अपने 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, बुमराह ने शानदार शुरुआती स्पेल में ही दोनों सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया, इसके बाद स्टार स्पिनर आर अश्विन ने तीन विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी।

Advertisement

कोहली ने लपका शानदार कैच
मैच के 41वें ओवर में अश्विन गेंदबाजी करने के लिये आये, उनके सामने टेस्ट डेब्यू करने वाले कैमरन ग्रीन थे, जिन्होने अश्विन की गेंद को मिड विकेट पर पुल किया, virat 2 जहां कप्तान विराट कोहली ने शानदार छलांग लगाते हुए कैच लपका, ग्रीन सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने।

Advertisement

244 पर सिमटी पारी
इससे पहले भारतीय पारी आज सुबह सिर्फ 244 रनों पर सिमट गई, मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर 4 तथा पैट कमिंस ने 48 रन देकर 3 विकेट लिये, Hanuma virat भारत के आखिर 4 बल्लेबाज कल के स्कोर में 11 रन जोड़कर ही आउट हो गये, भारत ने पहले दिन खेल खत्म होने पर 6 विकेट खोकर 233 रन बनाये थे, भारत ने आखिरी सात विकेट 56 रन के भीतर ही गंवा दिये।

Advertisement

विराट के आउट होते ही पलटा मैच
एक समय टीम इंडिया 188 रन तीन विकेट के नुकसान पर ही बना चुकी थी, लेकिन विराट के आउट होते ही भारतीय पारी ढह गई, Team 15 कप्तान कोहली रहाणे के एक रन लेने की गलत फैसले पर पवेलियन लौटे, आज सुबह अश्विन (15 रन) को पहले ही ओवर में कमिंस ने आउट किया, वहीं साहा (9 रन) भी स्टार्क को अपना विकेट दे बैठे, उमेश यादव और बुमराह ने एक-एक चौका लगाया लेकिन जल्द ही पवेलियन लौट गये।

Advertisement