‘अमित शाह के दौरे के बाद बदल चुका है बंगाल का खेल, टीएमसी में मची भगदड़’!

फुरकान अंसारी ने कहा कि टीएमसी छोड़ने वाले विधायकों का क्षेत्र में जनाधार समाप्त हो गया है, लिहाजा वो अपना क्षेत्र तथा दल दोनों बदलने में लगे हुए हैं।

New Delhi, Dec 21 : पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की चर्चा देशभर के राजनीतिक गलियारों में हो रही है, झारखंड की सियासत में भी शाह के बंगाल दौरे को लेकर बयानबाजी का दौर शुरु हो चुका है, इसे लेकर अलग-अलग जनप्रतिनिधियों के बयान सामने आ रहे हैं, नेताओं का कहना है कि अमित शाह के दौरे के बाद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में भगदड़ मची है, टीएमसी के नेता का अपनी पार्टी से मोहभंग हो गया है, वो बीजेपी की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Advertisement

बीजेपी में आ रहे
झारखंड बीजेपी नेता का दावा है कि टीएमसी नेता तथा विधायक अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी में आ रहे हैं, इस पर पूर्व सांसद तथा कांग्रेस के कद्दावर नेता फुरकान अंसानी ने एक तरफ बीजेपी को घेरा, तो दूसरी ओर उन विधायकों को लताड़ा भी है, Mamta कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के पास सीबीआई, इनकम टैक्स दोनों विभाग है, जिसका डर वो टीएमसी के विधायकों को दिखाकर बीजेपी में शामिल करवा रही है।

Advertisement

ऐसे नेताओं का जनाधार नहीं
फुरकान अंसारी ने कहा कि टीएमसी छोड़ने वाले विधायकों का क्षेत्र में जनाधार समाप्त हो गया है, लिहाजा वो अपना क्षेत्र तथा दल दोनों बदलने में लगे हुए हैं, बंगाल में बीजेपी सभी हथकंडा अपना रही है, फिर भी सरकार टीएमसी की ही बनेगी, amit bengal मालूम हो कि बंगाल में आने वाले 4-5 महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव का ऐलान अभी नहीं किया गया है, फिर भी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है, बंगाल में सत्तारुढ टीएमसी को चुनौती देने के लिये बीजेपी ने अपने दर्जनभर से ज्यादा नेताओं तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं की फौज उतारी है, हाल के दिनों में टीएमसी के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन किया है।

Advertisement

शुभेन्दु अधिकारी बीजेपी में शामिल
आपको बता दें कि हाल ही में ममता कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले मंत्री शुभेन्दु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गये हैं, वो मिदनापुर के बड़े नेता माने जाते हैं, Subhendu Adhikary बताया जा रहा है कि उनका प्रभाव करीब 40 विधानसभा सीटों पर है, शाह की मौजूदगी में उन्होने पार्टी की सदस्यता ली है।