टीम इंडिया के नये मुख्य चयनकर्ता बनना इस खिलाड़ी का तय, 11 खिलाड़ियों ने ठोंका दावा!

बीसीसीआई के नये संविधान के मुताबिक सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाला उम्मीदवार ही मुख्य चयनकर्ता होगा।

New Delhi, Dec 24 : बीसीसीआई की आज अहमदबाद में होने वाली 89वीं सालाना आम बैठक में तीन नेशनल सेलेक्टर्स का चुनाव होगा, मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति आज चयन समिति में तीन रिक्त पदों को भरने के लिये उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगी, सीएसी को इंग्लैंड सीरीज से पहले तीन राष्ट्रीय राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को चयन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर वेस्ट जोन से चयनकर्ता की होड़ में सबसे आगे हैं, वो चयन समिति के अगले अध्यक्ष भी हो सकते हैं, अगरकर ने भारत की ओर से 26 टेस्ट तथा 191 वनडे मैच खेले हैं, इस वजह से उनका दावा मजबूत माना जा रहा है।

Advertisement

नया संविधान
बीसीसीआई के नये संविधान के मुताबिक सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाला उम्मीदवार ही मुख्य चयनकर्ता होगा, इस समय भारत के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी चयन समिति के अध्यक्ष हैं, जिन्होने 15 टेस्ट मैच खेले हैं, उनके अलावा फिलहाल चयन समिति में हरविंदर सिंह सेंट्रल जोन से चयनकर्ता हैं, वेस्ट जोन से अजित अगरकर के अलावा अभय कुरुविला और नयन मोंगिया ने आवेदन किया है, नॉर्थ जोन से चेतन शर्मा, मनिंदर सिंह, विजय दहिया, अजय रात्रा तथा निखिल चोपड़ा ने दावेदारी पेश की है, ईस्ट जोन से शिव सुंदर दास, देवाशीष मोहंती और राणादेव बोस ने आवेदन किया है।

Advertisement

बीसीसीआई एजीएम में गांगुली पर रहेगी नजरें
सूत्रों के मुताबिक एजीएम में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनके विज्ञापनों तथा उससे जुड़े हितों के टकराव के मामले पर भी सवाल किये जाएंगे, इसके अलावा बीसीसीआई के नये उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के चयन की भी इस बैठक में औपचारिक घोषणा होगी, जो सर्वसम्मति से चुने गये हैं, बृजेश पटेल आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के प्रमुख बने रहेंगे।

Advertisement

आईपीएल की नई टीमों पर होगी चर्चा
बीसीसीआई की आम सभा की बैठक में आईपीएल 2022 के लिये नई टीमों को भी मंजूरी दी जाएगी, बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल आईपीएल में 10 टीमें रखना संभव नहीं है, इसलिये ये सही होगा कि फिलहाल नई टीमों की मंजूरी ले ली जाए, 2022 में 94 मैचों का टूर्नामेंट हो।