बिहार की राजनीति में बड़ा फेर-बदल, नीतीश देंगे इस्तीफा, आरसीपी को बड़ी जिम्मेदारी!

आरसीपी सिंह के जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही उनके समर्थकों में खासा उत्साह दिख रहा है, पार्टी के दफ्तर के बाहर लगातार लोग उनकी पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।

New Delhi, Dec 27 : इस समय की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है, जहां आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है, पटना में हो रही जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन ये फैसला लिया गया है, जानकारी के अनुसार बिहार के सीएम तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी तथा राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से सदस्यों ने समर्थन दिया।

Advertisement

समर्थकों में खासा उत्साह
आरसीपी सिंह के जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही उनके समर्थकों में खासा उत्साह दिख रहा है, पार्टी के दफ्तर के बाहर लगातार लोग उनकी पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं, तथा उन्हें बधाई दे रहे हैं, जानकारी के अनुसार नीतीश ने बैठक में कहा कि एक व्यक्ति का सीएम तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष रहना सही बात नहीं है, नीतीश ने कहा कि मैं बिहार का सीएम तो हूं ही, और भी भी अध्यक्ष होगा, साथ में रहेंगे, उन्होने कहा कि आरसीपी सिंह की अगुवाई में पार्टी और आगे बढेगी, नीतीश ने कहा कि मैं तो मुख्यमंत्री भी नहीं बनना चाहता था, लेकिन लोगों ने कहा तो मैंने ये पदभार संभाल लिया।

Advertisement

नीतीश के खासमखास
आरसीपी सिंह को सीएम नीतीश कुमार के खासमखास में गिना जाता है, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में खुद सुशासन बाबू ने कहा कि आरसीपी सिंह संगठन का काम काफी पहले से देख रहे हैं, वो संगठन में महासचिव का पद भी संभाल रहे हैं, साथ ही राज्यसभा के सदस्य भी हैं, लिहाजा उन्हें अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव है।

Advertisement

सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास
नीतीश कुमार के इस प्रस्ताव पर सभी ने हामी भरी, और ये तय हो गया कि आरसीपी सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे, आपको बता दें कि बिहार चुनाव परिणाम के बाद से ही इस बात के कयास लगाये जा रहे थे, कि पार्टी के सांगठनिक ढांचे में परिवर्तन तथा फेरबदल होगा।