नीतीश के समर्थन में खुलकर उतरे सुशील कुमार मोदी, सीएम की कुर्सी को लेकर कही ऐसी बात!

सुमो ने नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने के मामले में कहा कि बीजेपी ने ही सुशासन बाबू से आग्रह किया था कि वो दोबारा से सीएम बनें।

New Delhi, Dec 28 : बिहार में नीतीश कुमार के सीएम बनने को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं, इस बीच उनके पुराने सहयोगी तथा बिहार के डिप्टी सीएम रहे सुशील कुमार मोदी ने मामले में बड़ा बयान दिया है, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में गठबंधन अटूट है, यहां एनडीए की सरकार पांच साल तक चलेगी।

Advertisement

नीतीश से आग्रह किया था
सुमो ने नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने के मामले में कहा कि बीजेपी ने ही सुशासन बाबू से आग्रह किया था कि वो दोबारा से सीएम बनें, Nitish तथा नीतीश कुमार हमारे आग्रह पर ही मुख्यमंत्री बने थे, सुशील कुमार मोदी ने इस सवाल के जवाब में कि क्या बिहार की सरकार में समन्वय की कमी है, कहा, कि बिहार में जदयू और बीजेपी दोनों की सरकार सही ढंग से चल रही है, दोनों पार्टियों के नेतृत्व सभी समस्याओं के निदान के लिये सक्षम हैं।

Advertisement

अरुणाचल मामले पर क्या कहा
अरुणाचल मामले पर सुशील मोदी ने कहा कि अरुणाचल के मामले में जदयू के नेताओं ने कहा है कि बिहार के गठबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, बिहार में गठबंधन अटूट है, सुमो ने जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर आरसीपी सिंह को बधाई दी है, sushil kumar modi1 साथ ही कहा कि उनके नेतृत्व में एनडीए को मजबूती मिलेगी, मालूम हो कि रविवार को पटना में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि मुझे बिहार का सीएम बनने का मन नहीं था, इस बार मेरी मुख्यमंत्री बनने की जरा भी इच्छा नहीं थी, लेकिन मुझ पर दबाव डाला गया, तो मैंने पदभार ग्रहण करना स्वीकार किया, उन्होने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री बने, किसी को भी बना दिया जाए, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इस पद पर बने रहने की मेरी तनिक भी इच्छा नहीं है।

Advertisement

आखिरी चुनाव है
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रचार के दौरान एक जनसभा में नीतीश कुमार ने ये भी कहा था कि ये मेरा आखिरी चुनाव है, nitish kumar उस समय भी राजनीति से उनके मोहभंग की झलक मिली थी, इस बार के बयान को भी जनता उसी रुप में देख रही है, हालांकि इस बार के बयान के बाद कांग्रेस ने नीतीश कुमार के बयान पर हमला बोला है।