डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, नीतीश कुमार के लिये डिप्टी सीएम ने कही बड़ी बात!

रेणु देवी ने कहा कि उनकी परेशानी है कि उनके पास कोई नहीं है, और वो सोचते हैं कि हमारे मुखिया यानी नीतीश कुमार जो कि हमारे गार्जियन हैं, वो उनके साथ चले जाएंगे।

New Delhi, Dec 30 : बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच डिप्टी सीएम ने अपनी सरकार तथा सीएम नीतीश कुमार का बचाव किया है, बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने मंगलवार को कहा कि मेरा घर मजबूत है, और इसे कोई तोड़ नहीं सकता, नीतीश की तारीफ करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरा मुखिया मजबूत है, साथ ही पूरा घर भी मजबूत है, तो इसे कौन तोड़ेगा, उन्होने राजद पर निशाना साधते हुए पूछा कि वो लोग क्यों परेशान हैं, ये वही जानें।

Advertisement

नीतीश गार्जियन
रेणु देवी ने कहा कि उनकी परेशानी है कि उनके पास कोई नहीं है, और वो सोचते हैं कि हमारे मुखिया यानी नीतीश कुमार जो कि हमारे गार्जियन हैं, वो उनके साथ चले जाएंगे, लेकिन हमारे गार्जियन थोड़े ना जाने वाले हैं, रेणु देवी ने नीतीश को बिहार में एनडीए का गार्जियन बताया, दरअसल अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद इसकी तपिश बिहार में भी देखने को मिल रहा है, इस बीच राजद की ओर से एक तरफ जहां बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है, तो वहीं नीतीश को साथ आने का ऑफर भी दिया जा रहा है।

Advertisement

राजद का दावा
राजद ने तो जदयू के 17 विधायकों के अपने संपर्क में होने का दावा किया है, नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके तथा चुनाव से ठीक पहले राजद में शामिल होने वाले वरिष्ठ राजनेता श्याम रजक का बयान आया है, उन्होने दावा किया कि जदयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में हैं, लेकिन दल-बदल कानून को देखते हुए विधायकों की संख्या और बढाई जा रही है, जल्द ही वो संख्या पूरी हो जाएगी।

Advertisement

नीतीश को ऑफर
दूसरी ओर मंगलवार को राजद के दो बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर देकर बिहार की राजनीति को गरमा दिया है, राजद नेता तथा पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश जी आपकी सहयोगी पार्टी बीजेपी आपको परेशान कर रही है, nitish11 आप बिहार की गद्दी का लोभ छोड़िये, तथा केन्द्र की राजनीति कीजिए, विजय प्रकाश ने कहा कि केन्द्र की राजनीति करने में राजद पूरी ताकत से नीतीश की मदद करेगा, इससे पहले राजद नेता तथा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने बयान दिया था कि नीतीश तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं, और खुद पीएम उम्मीदवार बने, केन्द्र की राजनीति में राजद उनका साथ देगा।