पहले नीतीश को ऑफर, अब लालू की पार्टी का नया दावा, जदयू के इतने विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी!

विजय प्रकाश ने कहा कि केन्द्र की राजनीति करने में राजद पूरी ताकत से नीतीश कुमार की मदद करेगा।

New Delhi, Dec 30 : बीजेपी तथा जदयू के बीच अरुणाचल प्रदेश के मामले में तल्ख रिश्ते के बाद राजद नेताओं द्वारा नीतीश को ऑफर देने का सिलसिला तेज हो चुका है, इस कड़ी में राजद के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि जदयू के 17 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं, नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके, तथा चुनाव से ठीक पहले राजद में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने ये बयान दिया है, उन्होने दावा किया, कि जदयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में हैं, लेकिन दल बदल कानून को देखते हुए और विधायकों की संख्या बढाई जा रही है, जल्द ही वो संख्या पूरी हो जाएगी।

Advertisement

नीतीश को ऑफर
दूसरी ओर मंगलवार को राजद के दो बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर देकर बिहार की राजनीति को गरमा दिया है, राजद नेता तथा पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश जी आपकी सहयोगी पार्टी बीजेपी आपको परेशान कर रही है, आप बिहार की गद्दी का लोभ छोड़िये तथा केन्द्र की राजनीति कीजिए।

Advertisement

नीतीश की मदद
विजय प्रकाश ने कहा कि केन्द्र की राजनीति करने में राजद पूरी ताकत से नीतीश कुमार की मदद करेगा, nitish kumar इससे पहले राजद के नेता तथा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके उदय नारायण चौधरी ने बयान दिया था कि नीतीश कुमार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाये, तथा खुद पीएम उम्मीदवार बने, केन्द्र की राजनीति में राजद उनका साथ देगा।

Advertisement

जदयू की सफाई
बिहार में जारी सियासी बयानबाजी तथा राजद से लगातार मिल रहे ऑफर के बीच जदयू ने सफाई दी है, राजद के ऑफर पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जो लोग चुनाव से पहले नालंदा की किसी सीट से नीतीश जी कतो चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे थे, आज वो अचानक से बड़ा-बड़ा ऑफर कर रहे हैं, राजनीति में गद्दी के लिये इतनी हताशा तो जल्दी नहीं दिखती है, ये राजद नेताओं की गद्दी पाने की छटपटाहट है।