जानिये कौन है Zhong Shanshan,   जिन्होने एशिया में खत्म की मुकेश अंबानी की बादशाहत!

मुकेश अंबानी के लिये भी ये साल बेहतरीन रहा, उन्होने अपनी कंपनी को टेक तथा ई-कॉमर्स कंपनी बनाने के लिये कई सौदे किये, इस साल उनकी संपत्ति 18.3 अरब डॉलर बढकर 76.9 अरब डॉलर हो गई है।

New Delhi, Jan 03 : ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार चीम के झोंग शैनशैन 77.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया के अमीरों की सूची में पहले स्थान पर आ गये हैं, वहीं मुकेश अंबानी 76.6 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं, इस सूची में तीसरे स्थान पर कोलिन हुआंग हैं, जिनकी कुल संपत्ति 63.1 अरब डॉलर है, टेनसेंट के पोनी मा 56 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं, अलीबाबा और ऐंट जैसी कंपनियों के मालिक जैक मा 51.2 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं।

Advertisement

कौन हैं झोंग
66 वर्षीय झोंग को चीन के बाहर शायद ही कोई जानता है, उन्होने अप्रैल में वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बीजिंग वेंटई बायोलॉजिकल फॉर्मेसी इंटरप्राइजेज कंपनी को पब्लिक किया, फिर कुछ महीने बाद बोतल बंद पानी बनाने वाली उनकी कंपनी नोंगफु स्प्रिंग को हांगकांग में जोरदार लिस्टिंग की, लिस्ट होने के बाद से कंपनी का शेयर 155 फीसदी चढ चुका है, इसी तरह वेंटई का शेयर 2000 फीसदी से ज्यादा चढ चुका है, वो इतिहास में सबसे तेजी से दौलत कमाने वाले अमीरों की सूची में हैं।

Advertisement

कोरोना ने बदली किस्मत
नोंगफुई के शेयरों में तब उछाल आई, जब सिटीग्रुप इंक ने कहा कि कंपनी ने मार्केट में अपने दबदबे को बढाया है, तथा उसके पास पर्याप्त नकदी है, Corona Vaccine झोंग की दूसरी कंपनी कोरोना के लिये वैक्सीन विकसित कर रही है, सरकारी जांच का दायरा बढने से चीन की टेक कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई, जिसका फायदा झोंग को मिला, जैक मा की संपत्ति अक्टूबर में 61.7 अरब डॉलर थी, जो घटकर 51.2 अरब डॉलर हो गई है।

Advertisement

कई धंधों में आजमाया हाथ
ऐसा भी नहीं है कि किस्मत झोंग पर ऐसे ही मेहरबान हो गई, उन्होने कई क्षेत्रों में किस्मत आजमाई, फिर इस मुकाम पर पहुंचे हैं, एशिया के सबसे अमीर शख्स बनने से पहले उन्होने जर्नलिज्म, मशरुम की खेती से लेकर, स्वास्थ्य क्षेत्र में भी हाथ आजमाया, तथा सफलता की सीढियां चढते गये, झोंग राजनीति से बहुत दूर रहते हैं।

टॉप टेन से बाहर हुए अंबानी
मुकेश अंबानी के लिये भी ये साल बेहतरीन रहा, उन्होने अपनी कंपनी को टेक तथा ई-कॉमर्स कंपनी बनाने के लिये कई सौदे किये, इस साल उनकी संपत्ति 18.3 अरब डॉलर बढकर 76.9 अरब डॉलर हो गई है, एक समय अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गये थे, लेकिन इसके बाद से कंपनी के शेयरों में एक तरह का ठहराव आ गया, इस वजह से वो दुनिया के टॉप टेन अमीरों की सूची से बाहर हो गये हैं, साथ ही एशिया में भी उनकी बादशाहत छीन गई है।