एक फोन कॉल ने चढा दिया बंगाल में सियासी पारा, सौरव गांगुली से मिलने पहुंचे यूपी के मंत्री!

सौरव गांगुली की तबीयत में हालांकि रात को थोड़े उतार-चढाव देखने को मिले थे, उनका पल्स रेट 70 बना हुआ है, उनका बीपी 110/70 पर है।

New Delhi, Jan 04 : बीसीसीआई अध्यक्ष तथा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के फैंस के लिये अच्छी खबर है, कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती सौरव गांगुली का रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है, जिसके मुताबिक वो अब बेहतर स्थिति में हैं, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, उनके सभी हेल्थ पैरामीटर अब सामान्य हैं, वो अपनी नींद पूरी कर रहे हैं।

Advertisement

तबीयत में उतार-चढाव
सौरव गांगुली की तबीयत में हालांकि रात को थोड़े उतार-चढाव देखने को मिले थे, उनका पल्स रेट 70 बना हुआ है, उनका बीपी 110/70 पर है, दादा का उपचार कर रहे चिकित्सकों में एक ने बताया सुबह उन्होने नाश्ता किया, sourav ganguly अखबार पढे और अस्पताल के स्टाफ से बात की, उनका एक ईसीजी भी किया गया, उनका ऑक्सीजन सपोर्ट हटा दिया गया है।

Advertisement

एक और एंजियोप्लास्टी
चिकित्सकों ने कहा कि गांगुली की स्थिति को देखने के बाद उनकी एक और एंजियोप्लास्टी करने के बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा, हॉस्पीटल प्रवक्ता ने कहा कि आगे के उपचार के बारे में हमारी विशेषज्ञ कमेटी सोमवार को फैसला लेगी, सौरव को फिलहाल कुछ दिन तक डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल में ही रखा जाएगा, इधर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को अस्पताल जाकर गांगुली से मुलाकात की, उन्होने इस दौरान पीएम मोदी से भी फोन पर बात करवाई, उधर गांगुली को देखने के लिये सोमवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह तथा केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कोलकाता पहुंचेंगे।

Advertisement

सीने में दर्द की शिकायत
आपको बता दें कि सौरव गांगुली को जिम में कसरत करते हुए सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनको मामूली हार्ट अटैक आया था, sourav ganguly उनके हर्ट की धमंनियों में तीन ब्लॉकेज भी पाये गये थे, इसके बाद शनिवार को ही सौरव की एंजियोप्लास्टी की गई, उनकी धमनियों में अवरोध को हटाने के लिये एक स्टेंट भी लगाया गया था।