Ind Vs Aus- राष्ट्रगान के दौरान क्यों रोए मोहम्मद सिराज?, खुद बताई वजह

सिराज ने सिडनी की पिच को बल्लेबाजी के लिये मुफीद बताते हुए कहा कि इससे स्पिनरों को जो टर्न मिल रहा है, उससे उनकी टीम को यहां तीसरे टेस्ट में आगे काफी उम्मीद लगी हुई है।

New Delhi, Jan 08 : सिडनी टेस्ट के शुरु होने से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भावुक नजर आये थे, स्टेडियम में जब राष्ट्रगान की धुन बज रही थी, तो उनकी आंखों में आंसू दिखे, सिराज ने अब इसके पीछे की वजह बताई है, सिराज ने कहा कि उन्हें राष्ट्रगान के दौरान अपने पिता की याद आ गई थी, तेज गेंदबाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उस समय पिता की याद आ गयी, मैं बहुत भावुक था, वो मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे, काश वो मुझे टीम इंडिया के लिये टेस्ट खेलते देख पाते, आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरु होने से पहले सिराज के पिता का निधन हो गया था, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला लिया।

Advertisement

सिडनी की पिच बल्लेबाजी के लिये अच्छी
सिराज ने सिडनी की पिच को बल्लेबाजी के लिये मुफीद बताते हुए कहा कि इससे स्पिनरों को जो टर्न मिल रहा है, उससे उनकी टीम को यहां तीसरे टेस्ट में आगे काफी उम्मीद लगी हुई है, siraj41 सिराज ने कहा ये बहुत ही सपाट विकेट है, हमारी योजना ज्यादा कुछ आजमाने के बजाय दबाव बनाने की थी, क्योंकि ये बल्लेबाजों के लिये बहुत ही सपाट विकेट है, पिछले मैचों की तुलना में यहां बाउंसर भी प्रभावी नहीं हो रहे, उन्होने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में सबकुछ संयम होता है, हमे ये ध्यान में रखना होगा।

Advertisement

बल्लेबाजों को परेशानी नहीं
शुरुआती दिन तेज गेंदबाजी की शॉर्ट गेंदों से भी घरेलू बल्लेबाजों को परेशानी नहीं हुई, पिच को देखते हुए स्मिथ तथा लाबुशेन भी स्पिनरों के खिलाफ आगे बढकर खेलने में हिचके नहीं, siraj 2 लेकिन दिन के अंत में मिल रहे टर्न ने भारत को शुक्रवार के लिये उम्मीद बंधायी है, सिराज ने कहा कि पिच की प्रकृति (बल्लेबाजी के लिये आसान) को देखकर बल्लेबाज बाहर निकलकर खेले, लेकिन दिन के अंत में गेंद तेजी से टर्न ले रही थी, तो वो क्रीज पर ही रहे, उन्होने कहा कि देखते हैं कि कल क्या होता है, योजना कसी गेंदबाजी करके दबाव बनाने की है।

Advertisement

कैच छूटने पर दुख
ऋषभ पंत द्वारा दो बार पुकोवस्की का कैच छोड़ने पर सिराज से पूछा गया कि क्या इससे गेंदबाजों का मनोबल प्रभावित होता है, तो उन्होने कहा कि ये खेल का हिस्सा है और जब ऐसा होता है, तो बतौर गेंदबाज आप उससे निराश होते हैं, लेकिन इसके बारे में हम कुछ नहीं कर सकते, इसलिये अगली गेंद पर ध्यान लगाना ज्यादा अहम होता है।