Ind Vs Aus- ऋद्धिमान साहा ने लपका शानदार कैच, वीडियो देख हर कोई कर रहा तारीफ!

मार्नस लाबुशेन ने लेग साइड पर गेंद को पुश करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स पर लगकर पीछे की तरफ गई।

New Delhi, Jan 10 : ऋद्धिमान साहा सको दुनिया के चोटी के विकेटकीपरों में गिना जाता है, सिडनी टेस्ट में उन्होने एक बार फिर से साबित किया, दरअसल साहा सिडनी टेस्ट में प्लेइंद इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन ऋषभ पंत के चोट लगने के बाद उन्हें सब्सिट्यूट के रुप में उतारा गया, मैच के चौथे दिन उन्होने लेग साइड पर छलांग लगाते हुए मार्नस लाबुशेन का कैच लिया, इसके साथ ही स्मिथ और लाबुशेन की 103 रनों की साझेदारी का अंत किया।

Advertisement

शानदार कैच
मार्नस लाबुशेन ने लेग साइड पर गेंद को पुश करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स पर लगकर पीछे की तरफ गई, जहां पर विकेटकीपिंग कर रहे ऋद्धिमान साहा ने गोता लगाते हुए कैच लपक लिया, लाबेशन 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Advertisement

पंत को तरजीह
साहा एडिलेड में खेले गये सीरीज के पहले मैच में खेले थे, हालांकि वो बल्ले से कुछ खास करने में नाकाम रहे, जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह ऋषभ पंत को तरजीह दी गई, Pant saha सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन पंत को बल्लेबाजी करते हुए कोहनी में चोट लग गई, जिसके बाद साहा को विकेटकीपिंग के लिये उतारा गया।

Advertisement

पंत चोटिल
ऋषभ पंत को स्कैन के लिये भेजा गया था, लेकिन उस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आई है, जडेजा को भी बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी, वो भी फील्डिंग करने नहीं उतरे थे, उनके स्थान पर मयंक मैदान पर आये थे, आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाये थे, जवाब में टीम इंडिया 244 रनों पर सिमट गई, कंगारु टीम को पहली पारी में 94 रनों की बढत मिली है।

https://youtu.be/-hFTS3TWDmE