Gold की कीमत एक दिन में 2000 रुपये से ज्यादा गिरी, चांदी भी 6000 रुपये सस्ती!

भारतीय वायदा बाजार में सोना-चांदी की कीमतें गिरने का बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दाम में कमी रही।

New Delhi, Jan 11 : भारतीय बाजारों में सोना तथा चांदी के दामों में एक दिन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, दरअसल एमसीएक्स पर शुक्रवार 8 जनवरी को गोल्ड का फरवरी वायदा भाव 2,068 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरवकर 48,818 रुपये रहा, वहीं चांदी के मार्च वायदा भाव 8.8 फसदी यानी 6100 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई, अब ये 63,850 रुपये पर पहुंच गया है, आइये जानते हैं कि शुक्रवार को सोना-चांदी के भाव में इतनी गिरावट क्यों आई, इस साल गोल्ड की कीमतों में क्या रुख रहेगा।

Advertisement

सोने के भाव में बड़ी गिरावट
भारतीय वायदा बाजार में सोना-चांदी की कीमतें गिरने का बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दाम में कमी रही, वहीं अमेरिकी बांड का यील्ड बढने तथा डॉलर के मजबूत होने से भी दोनों कीमती धातुओं की कीमतें घटी है, Gold Bond 1 एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिका में नई सरकार बनने तथा राहत पैकेज की उम्मीदों के कारण यूएस ट्रेजरी यील्ड में तेजी आई, साथ ही अमेरिकी शेयर बाजारों में भी तेजी आई, जिसका गोल्ड के भाव पर असर हुआ, विशेषज्ञों के मुताबिक अभी गोल्ड की कीमत 52 हजार से 48,500 रुपये प्रति दस ग्राम के बीच रह सकती है।

Advertisement

ऑलटाइम हाई से 7400 रुपये कम हुई
वैश्विक बाजारों में शुक्रवार को गोल्ड के हाजिर भाव में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, ये 1849.01 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, 6 हफ्ते में गोल्ड की पहली साप्ताहिक गिरावट रही, चांदी भी 6.5 फीसदी की गिरावट के साथ 25.42 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुआ, इस बीच अमेरिका में 10 साल की अवधि के सरकार बांड पर यील्ड सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर में भी 0.26 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया, सोने की कीमत 7 अगस्त 2020 को 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई थी, इस दिन चांदी भी 77 हजार के स्तर को छू लिया था, तब से सोना 7400 रुपये तथा चांदी 13 हजार रुपये सस्ती हो चुकी है।

Advertisement

इस साल 63 हजार तक पहुंच सकता है भाव
साल 2021 में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आ सकता है, एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल गोल्ड 63 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है, दूसरे शब्दों में समझें, तो गोल्ड में निवेश के लिहाज से ये सही समय है, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने बताया कि गोल्ड के भाव मं इस साल तेजी का रुख रह सकता है, ग्लोबल इकॉनमी को लेकर अनिश्चितता के बीच इस साल गोल्ड के लिये कॉमेक्स पर टारगेट 2,150 डॉलर तथा 2390 डॉलर प्रति औंस है, वहीं भारत में एमसीएक्स पर सोने का टारगेट 57000 रुपये तथा 63000 रुपये प्रति दस ग्राम है।