यूं साधना गुप्ता के करीब आते चले गये मुलायम सिंह यादव, जानिये कौन है अखिलेश की सौतेली मां?

साल 2003 में पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद ही मुलायम सिंह यादव ने सार्वजनिक तौर पर साधना गुप्ता को अपनी पत्नी का दर्जा दिया।

New Delhi, Jan 25 : यूपी के पूर्व सीएम तथा समाजवी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने दो शादी की है, उनकी पहली पत्नी का नाम मालती देवी था, अखिलेश मालती देवी के ही बेटे हैं, नेताजी की दूसरी पत्नी का नाम साधना गुप्ता है, आइये आज हम आपको अखिलेश यादव की सौतेली मां साधना गुप्ता के बारे में बताते हैं, कि आखिर वो कैसे मुलायम सिंह यादव के करीब पहुंची।

Advertisement

साधना गुप्ता की भी दो शादी
साधना गुप्ता मूल रुप से इटावा के बिधुना तहसील की रहने वाली हैं, साल 1986 में उनकी शादी फर्रुखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता से हुई थी, शादी के बाद साधना ने बेटे प्रतीक को जन्म दिया था, बेटे के जन्म के दो साल बाद साधना और चंद्रप्रकाश अलग हो गये, इसके बाद साधना गुप्ता सपा के तत्कालीन सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आई, दरअसल साधना गुप्ता भी समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता थीं।

Advertisement

रिश्ते का जिक्र
अखिलेश की बायोग्राफी बदलाव की लहर में मुलायम सिंह यादव और साधना के रिश्ते का भी जिक्र है, इस किताब में कहा गया है कि मुलायम की मां मूर्ति देवी अकसर बीमार रहती थी, तब साधना गुप्ता ही उनकी देखभाल करती थी, किताब के मुताबिक एक बार इलाज के दौरान एक नर्स मूर्ति देवी को गलत इंजेक्शन लगाने जा रही थी, तभी वहां मौजूद साधना ने नर्स को रोक दिया, मुलायम को जब ये बात पता चली, तो वो साधना से काफी प्रभावित हुए, यही से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी।

Advertisement

दूसरी शादी
साल 2003 में पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद ही मुलायम सिंह यादव ने सार्वजनिक तौर पर साधना गुप्ता को अपनी पत्नी का दर्जा दिया, mulayam singh yadav1 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साधना के कारण अखिलेश पिता से काफी नाराज हुए थे,  फिलहाल साधना राजनीति में नहीं हैं, उनके बेटे प्रतीक यादव भी राजनीति से दूर ही हैं, लेकिन उनकी पत्नी अपर्णा यादव विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, अखिलेश यादव के उनकी सौतेली मां और भाई से कुछ खास अच्छे संबंध नहीं हैं, सार्वजनिक तौर पर सपा प्रमुख शायद ही कभी अपने पिता के दूसरे परिवार के साथ नजर आये हों।