राजदीप सरदेसाई के समर्थन में खुलकर उतरी ममता बनर्जी, मीडिया की चुप्पी पर साधा निशाना!

26 जनवरी को दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर बवाल काटा था, इस दौरान हिंसा भी हुई, जिसमें ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई थी।

New Delhi, Jan 29 : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुलकर चर्चित टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई के समर्थन में आ गई है, इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप पर दर्ज किये गये केस के बाद ममता दीदी ने कहा कि मैं दंग हूं एक वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के साथ क्या हो रहा है, ये भी काफी हैरान करने वाला है कि ज्यादातर मीडिया इस मामले में चुप है, हमारे लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमें अपनी आवाज जरुर उठानी चाहिये, मीडिया हमारे लोकतंत्र का जरुरी खंभा है।

Advertisement

क्या है मामला
आपको बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर बवाल काटा था, इस दौरान हिंसा भी हुई, जिसमें ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई, लेकिन राजदीप सरदेसाई ने एक ट्वीट किया, जिसमें बताया कि पुलिस की गोली से किसान की मौत हुई है, इस मामले में अभिजीत मिश्रा नाम के शख्स ने राजदीप समेत कुछ अन्य पत्रकारों तथा कांग्रेस सांसद शशि थरुर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

Advertisement

जानबूझकर अफवाह फैलाने का आरोप
शिकायत करने वाले का आरोप है कि इन लोगों ने जानबूझ कर दुर्भाग्यपूर्ण, अपमानजनक और गुमराह करने वाले तथा उकसाने वाली खबर प्रसारित की, Rajdeep Sardesai जिसमें कहा गया कि पुलिस ने एक आंदोलनकारी ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या कर दी, जिसके बाद दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर हिंसा हुई, नोएडा सेक्टर 20 थाने में इन सभी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

मीडिया हाउस ने लिया एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्वीट की वजह से राजदीप सरदेसाई को दो हफ्ते के लिये ऑफ एयर किया गया है साथ ही उनकी एक महीने की सैलरी भी काट ली गई है, ऑफ एयर किये जाने पर राजदीप की पत्नी सागारिका घोष ने ट्वीट कर लिखा है, कि हमने इन सब आपाधापी में असली मुद्दे और 24 वर्षीय मृतक किसान को ही भूला दिया।