गौतम गंभीर बने रिकी पोटिंग, इंग्लैंड सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, अंग्रेजों की हालत खराब कर देंगे…

39 वर्षीय पूर्व स्टार बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम इस सीरीज को 3-0 या 3-1 से जीतेगी, मुझे लगता है कि डे-नाइट टेस्ट में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में परिस्थितियों के मद्देनजर इंग्लैंड में जीतने का 50 फीसदी मौका होगा।

New Delhi, Feb 02 : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि इंग्लैंड के पास जिस तरह का स्पिन आक्रमण है, उससे उन्हें नहीं लगता कि 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ उनकी टीम एक भी मैच जीतेगी, इंग्लैंड ने मोइन अली, डोम बेस और जैक लीच जैसे स्पिन गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल किया है, अनुभवी मोइन ने 60 टेस्ट मैचों में 181 विकेट हासिल किये हैं, तो वहीं बेस और लीच ने 31 और 44 विकेट लिये हैं, गौती ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम गेम प्लान में कहा, इंग्लैंड के पास जिस तरह की स्पिन आक्रमण है, मुझे नहीं लगता है कि उनकी टीम एक भी टेस्ट मैच जीत पाएगी।

Advertisement

गौती की भविष्यवाणी
39 वर्षीय पूर्व स्टार बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम इस सीरीज को 3-0 या 3-1 से जीतेगी, मुझे लगता है कि डे-नाइट टेस्ट में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में परिस्थितियों के मद्देनजर इंग्लैंड में जीतने का 50 फीसदी मौका होगा, गौती ने कहा कि Gautam Gambhir श्रीलंका में शानदार बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को भारत में अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, आपको बता दें कि श्रीलंका में इंग्लैंड टीम ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की थी।

Advertisement

भारत में अलग चुनौती
गौतम गंभीर ने कहा कि भारत में टेस्ट सीरीज जो रुट जैसे खिलाड़ी के लिये पूरी तरह से अलग चुनौती होगी, हां, वो श्रीलंका में वास्तव में अच्छा खेले, Gautam Gambhir 2 लेकिन जब आप किसी भी विकेट पर बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना करते है, या अश्विन का तो वो काफी अलग होगा, वो भी तब जब ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनका आत्मविश्वास आसमान छू रहा है, मुझे यकीन है कि बिल्कुल अलग तरह की चुनौती होगी, सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे, जो शुक्रवार से शुरु होगा, तीसरा और चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नये सरदार पटेल स्टेडियम में होगा, तीसरा मैच गुलाबी गेंद (डे-नाइट) से होगा।

Advertisement

पोटिंग ने भी किये थे दावे
आपको बता दें कि गौतम गंभीर की तरह ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने भी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर कुछ ऐसे ही दावे किये थे, पोटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से सीरीज जीतने का दावेदार बताया था, लेकिन अंत में सीरीज भारत के हाथ लगी, गौतम गंभीर भी पोटिंग की तरह दावे कर रहे हैं, इंग्लैंड की टीम किसी से कम नहीं है, और वो 2012 में भारत को 2-1 से हरा चुकी है।