धर्मेन्द्र ने हेमा मालिनी के लिये गोविंदा को मारा था थप्पड़? ये था पूरा मामला!

साल 1990 में महेश भट्ट की फिल्म आवारगी रिलीज हुई थी, इस फिल्म का निर्देशन हेमा मालिनी ने किया था।

New Delhi, Feb 02 : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने दौर के स्टार रहे हैं, उन्होने अपने फिल्मी करियर में एक से बढकर एक सुपरहिट फिल्में दी, हालांकि गोविंदा अपने अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह से भी जाने जाते थे, कहा जाता है कि एक बार तो उनकी इस आदत के कारण हेमा मालिनी के पति और एक्टर धर्मन्द्र ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया था, आइये इस दिलचस्प किस्सा के बारे में आपको बताते हैं।

Advertisement

क्या है मामला
साल 1990 में महेश भट्ट की फिल्म आवारगी रिलीज हुई थी, इस फिल्म का निर्देशन हेमा मालिनी ने किया था, हेमा ने पहले इस फिल्म के लिये गोविंदा को साइन किया था, बाद में कहानी में थोड़ा बदलाव हुआ और इसे दो हीरो की फिल्म बना दी गई, दूसरे हीरो के तौर पर हेमा मालिनी ने अनिल कपूर को चुना।

Advertisement

फिल्म छोड़ने का फैसला
अनिल कपूर को फिल्म में लेने की खबर जब गोविंदा को मिली, तो उन्होने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया, हेमा से उन्होने डेट्स का बहाना बना कर फिल्म करने में अपनी असमर्थता जाहिर की, महेश भट्ट और हेमा मालिनी ने गोविंदा को बहुत मनाया, लेकिन वो राजी नहीं हो रहे थे, परेशान हेमा ने सारी बात अपने पति धर्मेन्द्र को बता दी।

Advertisement

धर्मेन्द्र ने घर बुलाया
पत्नी को परेशान देख धर्मेन्द्र ने गोविंदा को एक दिन घर बुलाया, उन्होने एक्टर को काफी समझाया, जिसके बाद वो फिल्म करने के लिये राजी हो गये, dharmendra2 तब कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि धर्मेन्द्र ने गुस्से में गोविंदा को थप्पड़ मार दिया था, उसके बाद ही एक्टर ने हामी भरी थी, हालांकि इस बारे में ना तो कभी गोंविदा ने और ना ही धर्मेन्द्र हेमा ने पब्लिकली कुछ कहा, फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बाद में गोविंदा ने इतनी अच्छी फिल्म बनाने के लिये हेमा मालिनी को शुक्रिया तो कहा, लेकिन फिर कभी दोबारा उनके साथ काम नहीं किया।