Gold की कीमतों में आई 10 हजार रुपये तक की गिरावट, जानिये इसमें निवेश कहां तक होगा फायदेमंद?

कोरोना संकट के बीच पिछले साल अगस्त में गोल्ड का रेट 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया था, तब इसने अपने सर्वोच्च स्तर को छू लिया था।

New Delhi, Feb 15 : हाल के दिनों में गोल्ड की कीमतों में कमी आई है, चांदी के भी दाम घटे हैं, कोरोना संक्रमण काल के दौरान जहां हर सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा था, वहीं गोल्ड की कीमतें तेजी से बढ रही थी, लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद अगस्त 2020 में सोना और चांदी की कीमतें अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई थी, उस समय इन बहूमूल्य धातुओं में निवेश काफी बढ गया था, वहीं कोरोना वैक्सीन आ जाने के बाद आर्थिक हालात में कुछ सुधार देखने को मिले हैं, इसके बाद निवेशकों ने दूसरे ऑप्शंस की ओर रुख कर लिया है, अगस्त 2020 से अब तक सोने की कीमतों में करीब 10 हजार रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है, ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या गोल्ड में निवेश करना अभी फायदे का सौदा हो सकता है, बता दें कि फिलहाल सोना और चांदी इन दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में काफी उठापटक की स्थिति बनी हुई है।

Advertisement

क्या है भाव
कोरोना संकट के बीच पिछले साल अगस्त में गोल्ड का रेट 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया था, तब इसने अपने सर्वोच्च स्तर को छू लिया था, हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखी गई, दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत 13 फरवरी को 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, बता दें कि पिछले साल गोल्ड की कीमत में 28 फीसदी की बढोतरी हुई, वहीं 2019 में भी इसमें दोहरे अंकों में बढोतरी दर्ज की गई थी।

Advertisement

गिर रहा है भाव
पिछले कारोबारी सत्र में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज सोना 661 रुपये की गिरावट के साथ 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1815 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा, वहीं चांदी 26.96 डॉलर प्रति औंस पर रही, gold Rate 1 बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि गोल्ड की कीमतें डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने के साथ कारोबार करती है। आपको बता दें कि केन्द्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने तथा चांदी पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा की थी, 12.5 फीसदी से घटाकर इसे 7.5 फीसदी किया गया है, जिसका असर इसकी कीमतों में देखने को मिल रहा है।

Advertisement

निवेश करें या ना करें
सोने में निवेश सुरक्षित माना जाता है, विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल सोने का भाव 60 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर जाने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में सोने में निवेश फायदे का सौदा हो सकता है, हालांकि ये संभावना है, इसमें इसमें जोखिम भी है।