हफ्ते की महंगी शुरुआत, पेट्रोल-डीजल-एलपीजी के दाम में लगी आग, आम आदमी की जेब होगी ढीली

आम आदमी पर इस हफ्ते के पहले दिन ही महंगाई की जबरदस्त चोट पड़ गई है, एलपीजी से लेकर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं ।

New Delhi, Feb 15: फरवरी महीने का तीसरा हफ्ता आम आदमियों की जेब पर भारी पड़ता दिख रहा है । एलपीजी से लेकर पेट्रोल-डीजल तक सबके दाम बढ़ गए हैं । LPG सिलेंडर के दाम जहां 50 रुपये तक बढ़ गए हैं वहीं जबकि पेट्रोल-डीजल के दाम में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है । इस नई बढ़त के साथ ही देश भर के अलग-अलग राज्‍यों में दामों में बढा़तरी देखी गई है । दिल्‍ली में पेट्रो 89 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है ।

Advertisement

एलपीजी के नए दाम
आज बढ़त के साथ अब गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलो केLPG Cylinder घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये हो गई है। इसके पहले यह 719 रुपये का था । बढ़ी हुई कीमतें आज रात से लागे हो गई हैं । इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 89 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है । पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ रहे हैं ।

Advertisement

26 पैसे बढ़ा दाम
सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई । नई बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 89 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है । पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी तेजी से दर्ज हो रही है, आम आदमी के लिए यातायात में सबसे जरूरी ये ईंधन देश के कई शहरों में पेट्रोल 99 का आंकड़ा पार कर 100 के करीब पहुंचता दिख रहा है ।

Advertisement

कच्‍चे तेल के दामों में बढ़ोतरी
इस बघ्‍़त का कारण कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढोतरी मानी जा रही है । एक्‍सपर्ट के मुताबिक भारत में पेट्रोलियम की कीमत भारतीय बॉस्केट में आने वाले जिस कच्चे तेल पर निर्भर करती हैं, उस पर दाम का असर 20 से 25 दिन बाद दिखता है । बढ़त के बाद देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के नए दाम इस प्रकार है- दिल्ली में पेट्रोल 88.99 petrol-pumpरुपये और डीजल 79.35 रुपये लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 95.46 रुपये और डीजल 86.34 रुपये लीटर मिल रहा है । चेन्नई में पेट्रोल 91.19 रुपये और डीजल 84.44 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 90.25  रुपये और डीजल 82.94 रुपये लीटर हो गया है । पिछले एक साल में पेट्रोल में करीब 18 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है ।