लोजपा-जदयू में तनातनी के बीच चिराग के सांसद ने की नीतीश कुमार से मुलाकात, चढा सियासी पारा!

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन कुमार ने सीएम नीतीश कुमार से ये मुलाकात एक अणे मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर की है।

New Delhi, Feb 15 : इस समय की बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है, जहां लोजपा के एक सांसद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है, लोजपा तथा जदयू के बीच खटास का मसला पुराना है, लेकिन इस बीच चिराग पासवान की पार्टी के नवादा सांसद चंदन कुमार ने रविवार शाम सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है।

Advertisement

सीएम आवास पर मुलाकात
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन कुमार ने सीएम नीतीश कुमार से ये मुलाकात एक अणे मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर की है, nitish11 जिसके बाद से बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है, हालांकि लोजपा सांसद चंदन कुमार से जब इस मुलाकात की वजह पूछी गई, तो उन्होने इसे राजनीति से इतर बताया।

Advertisement

क्षेत्र के विकास के लिये मुलाकात
मीडिया से बात करते हुए लोजपा सांसद चंदन कुमार ने कहा कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र यानी नवादा के विकास के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है, Nitish Kumar इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने की आवश्यकता नहीं है, आपको बता दें कि चंदन कुमार बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान के छोटे भाई हैं।

Advertisement

जदयू-लोजपा में तनातनी
आपको बता दें कि लोजपा और जदयू के बीच बिहार में पिछले काफी दिनों से तनातनी चल रही है, यही कारण है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जदयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे, इसका परिणाम चुनाव में भी दोनों दलों को देखने को मिला था, Nitish Chirag 4 इस बीच नवादा सांसद से नीतीश कुमार की मुलाकात के अलग-अलग पहलू निकाले जा रहे हैं, कुछ दिन पहले नीतीश और मोदी के बीच मुलाकात के बाद बिहार में लोजपा नेता की सीएम से भेंट के पीछे के मायने भी तलाशे जा रहे हैं।