महीना शुरु होने से पहले आम लोगों को झटका, 3 महीने में 200 रुपये बढे सिलेंडर के दाम, जानिये नई कीमत

फरवरी महीने में तीन बार रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढाये गये हैं, सरकार ने 4 फरवरी को एलपीजी के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था।

New Delhi, Feb 25 : सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को एक और तगड़ा झटका दिया है, तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढोतरी कर दी है, जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढकर 794 रुपये हो गई है, बढे हुए दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गये हैं, बता दें कि इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में ये तीसरी बार बढोतरी की गई है, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

Advertisement

फरवरी में तीसरी बार महंगा हुआ सिलेंडर
फरवरी महीने में तीन बार रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढाये गये हैं, सरकार ने 4 फरवरी को एलपीजी के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था, उसके बाद 15 फरवरी को एक बार फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढा दिये गये थे, अब ये तीसरी बार है, जब फिर से 25 रुपये की बढोतरी की गई है।

Advertisement

3 महीने में 200 रुपये तक महंगा
1 दिसंबर 2020 को गैस सिलेंडर 594 रुपये में मिल रहा था, फिर इसे बढाकर 644 रुपये किया गया, 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढाये गये, जिसके बाद 644 वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया, 4 फरवरी को की गई बढोतरी के बाद इसकी कीमत 719 रुपये हो गई, 15 फरवरी को 719 से बढकर 769 रुपये हुई, 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई।

Advertisement

कॉमर्शियल गैस के भाव
आपको बता दें कि वैसे तो हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं, इस बार एक फरवरीको सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढोतरी हुई थी, इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गये हैं। देश में एलपीजी की पहुंच करीब 99.5 फीसदी भाग तक हो गया है, LPG Cylinder1 एलपीजी के करीब 28.9 करोड़ उपभोक्ता हो चुके हैं, हालांकि जनवरी महीने में एलपीजी की कीमत में कोई बढोतरी नहीं हुई, लेकिन दिसंबर में 2 बार की गई बढोतरी के चलते दिल्ली में एलपीजी के दाम 100 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ गये थे, वहीं फरवरी 2021 में 50 रुपये का दिल्ली के लोगों को झटका लगा है।