चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस Live, 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान! वीडियो

सुनील अरोड़ा ने कहा पिछले साल जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही थी, तो दुनियाभर के चुनाव आयोगों के सामने चुनाव कराना चुनौती थी।

New Delhi, Feb 26 : चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है, ये राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और केन्द्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, विकलांगों, जरुरी सेवा में लगे जिन लोगों की स्थानीय चुनाव अधिकारी पहचान करेंगे, वो पोस्ट बैलट से मतदान कर सकेंगे, सभी चुनाव अधिकारियों का कोरोना वैक्सीनेशन होगा, वोट डालने का समय एक घंटा ज्यादा होगा, अरोड़ा के अनुसार 5 राज्यों में 824 सीटें हैं, इनके लिये इस बार 18.68 करोड़ वोटर हैं और 2.7 लाख मतदान केन्द्र होंगे।

Advertisement

बिहार थी अग्निपरीक्षा
सुनील अरोड़ा ने कहा पिछले साल जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही थी, तो दुनियाभर के चुनाव आयोगों के सामने चुनाव कराना चुनौती थी, कई देशों में ऐसे हालात में भी हिम्मत दिखाई, कुछ बदलाव और एहतियात बरतते हुए चुनाव कराये, चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 18 सीटों पर जून 2020 में चुनाव कराकर शुरुआत की, हमारे लिये बड़ी चुनौती बिहार थी, जहां 7.3 करोड़ वोटर थे, ये हमारे लिये अग्निपरीक्षा थी।

Advertisement

प्रदेश सरकार का कार्यकाल
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि असम विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 31 मई तक है, इसी तरह तमिलनाडु विधानसभा का 24 मई, पश्चिम बंगाल विधानसभा का 30 मई, केरल का 1 जून और पुद्दुचेरी का 8 जून तक कार्यकाल है।

Advertisement

बंगाल में 294 सीटें
इन पांचों राज्यों में सबसे दिलचस्प मुकाबला पश्चिम बंगाल में माना जा रहा है, पूरे देश की नजर यहां टिकी हुई है, फिलहाल यहां टीएमसी की सरकार है, 2016 चुनाव में टीएमसी को 211 सीटें मिली थी, 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 42 में से 18 सीटें जीती है, इसलिये विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है, इस बार का चुनाव टीएमसी बनाम बीजेपी हो गया है।