यू-ट्यूब पर गंदे प्रैंक वीडियो डाल कमाये 2 करोड़ रुपये, मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन, पढिये पूरी रिपोर्ट!

मुंबई पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ पीड़ित महिलाओं ने शिकायत की थी, कि आरोपी प्रैंक करने की बात कहकर बुलाते थे और वीडियो में उनके साथ अश्लील हरकत करते थे।

New Delhi, Feb 28 : मुंबई पुलिस ने प्रैंक के नाम पर अश्लील वीडियो परोसने वाले तथा उसे यू-ट्यूब पर अपलोड कर करोड़ों रुपये कमाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सभी आरोपी फेसबुक और यू-ट्यूब पर अपना चैनल चला रहे थे, मुंबई पुलिस का आरोप है कि इन लोगों को कोरोना काल में करीब 17 यू-ट्यूब चैनल बनाये थे और उस पर तीन सौ से ज्यादा अश्लील वीडियो पोस्ट किये थे।

Advertisement

महिलाओं ने की शिकायत
मुंबई पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ पीड़ित महिलाओं ने शिकायत की थी, कि आरोपी प्रैंक करने की बात कहकर बुलाते थे और वीडियो में उनके साथ अश्लील हरकत करते थे, woman police station आरोपियों ने 17 यू-ट्यूब चैनल की मदद से करीब 2 करोड़ रुपये भी कमाये, गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों में से एक का नाम मुकेश गुप्ता है, जो ठाणे में कोचिंग चलाता है, एक अन्य आरोपी का नाम जीता गुप्ता है, जो बीएचएमएम के सेकेंड ईयर का छात्र है, तीसरे आरोपित का नाम नटखट प्रिंस है, जो बीएमएम में सेकेंड ईयर में है।

Advertisement

निजी अंग को छूता था
बताया जा रहा है कि वीडियो में आरोपित गलत तरीके से लड़की और महिलाओं के निजी अंग को छूता था, 3 आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं, woman police station 2 17 यू-ट्यूब चैनल और कुछ फेसबुक पेज थे, जो बंद करने के लिये साइबर क्राइम पुलिस ने लिखा है, एक अनुमान के मुताबिक चैनल ऑपरेटर्स को इससे कम से कम 2 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।

Advertisement

सार्वजनिक स्थानों पर शूटिंग
पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद बताया कि मुंबई के सार्वजनिक स्थानों पर 5-10 मिनट के प्रैंक वीडियो शूट होता था, जिसमें गलत तरीके से लड़की के निजी अंग को टच किया जाता था, बताया जा रहा है कि इस मामले का मुख्य आरोपी 2008 में कक्षा 10 का टॉपर था, हालांकि वो अभी ट्यूशन पढाता है, women 1 आरोपी नाबालिग लड़कियों को प्रैंक में शामिल होने की बात कहकर बुलाता था, बाद में उनसे अश्लील वीडियो बनाता था, पुलिस को शक है कि कई नाबालिग ल़ड़कियों ने पॉकेटमनी के लालच में प्रैंक वीडियो में काम किया है, पुलिस के अनुसार ये लोग योजनाबद्ध तरीके से काम किया करते थे, ये लोग फिल्म जगत से जुड़े व्यक्तियों को भी बुलाते थे, और उनसे प्रैंक करवाते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट और आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है, इसके अलावा ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम ब्रांच मिलिंद भारांबे ने अपील की है, कि पैसों के लिये ऐसे वीडियो बनाने का मामला अगर माता-पिता को पता चलता है, तो बच्चों को रोके, अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो साइबर पुलिस को बताएं।

Advertisement