आम आदमी को फिर महंगाई का करंट, एलपीजी के दाम बढ़े, 1 मार्च से ये हैं नए रेट

मार्च के पहले ही दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है । एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर उछाल आया है ।

New Delhi, Mar 01: मार्च का पहला दिन और आम आदमी को लगा महंगाई का करंट, जी हां एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आज एक बार फिर इजाफा हो गया है । सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी कद दी गई है । इससे पहले फरवरी के महीने में गैस सिलिंडर की कीमत में 100 रुपए का उछाल आया था । पहले, 4 फरवरी को 25 रुपए फिर 14 फरवरी को 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी । इसके बाद 25 फरवरी को फिर इसमें 25 रुपए का इजाफा हुआ था । कुल मिलाकर फरवरी महीने में रसोई गैस का दाम 100 रुपए बढ़ गया । अब इसकी कीमत में चौथी बार तेजी आई है और अब दाम 125 रुपए बढ़ गए हैं।

Advertisement

नए रेट
एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी के साथ एकबार फिर से 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ गए हैं । दिल्ली में अब घरेलू गैस का रेट 794 से बढ़कर 819 रुपए हो गया । वहीं मुंबई में भी नई कीमत 819 रुपए हो गई है । कोलकाता में सिलेंडर 845.50 रुपए और चेन्नई में 835 रुपए हो गई है । आपको बता दें जनवरी के महीने में ऑयल कंपनियों ने LPG गैस की कीमत में में कोई नया बदलाव नहीं किया था, हालांकि दिसंबर के महीने में दो बार 50-50 रुपए की तेजी आई थी । वहीं फरवरी के महीने में तीन बार में 100 रुपए बढ़ा दिए गए ।

Advertisement

19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का रेट
वहीं बात करें 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम की तो इसमें 90.50 रुपए का उछाल आया है । दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1614 रुपए हो गई है, पहले इसकी कीमत 1523.50 रुपए प्रति सिलिंडर थी । मुंबई में अब ये सिलेंडर 1563.50 रुपए में मिलेगा, कोलकाता में इसकी कीमत 1681.50 रुपए और चेन्नई का रेट 1730.5 रुपए हो गया है ।

Advertisement

एलपीजी की कीमत ऐसे चेक करें
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने का असान तरीका है, जो आप भी अपना सकते हैं । इसके लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा । इस लिंक पर … https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx …. आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं । आपको बता दें भारत सरकार की ओर से अगले दो साल में एक करोड़ से अधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटे जाएंगे, यह योजना देश में 100 प्रतिशत लोगों तक स्वच्छ ईंधन पहुंचाने का लक्ष्य पाने के लिए तैयार की गई है । इसे लेकर पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर ने कहा कि कम से कम पहचान दस्तावेजों के साथ और बिना स्थानीय निवास प्रमाण के कनेक्शन देने की योजना तैयार है।