क्या यूपी क्या दिल्ली… गर्मी से सबकी हालत खराब, मौसम विभाग की भविष्यवाणी डरा रही!

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण और उससे सटे मध्य भारत में दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा।

New Delhi, Mar 02 : दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी यूपी समेत उत्तर भारत में स साल खूब गर्मी पड़ेगी, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को मार्च से मई तक के अपने पूर्वानुमान में ये बात कही है, आईएमडी के अनुसार दिल्ली और हरियाणा में औसत अधिकतम तापमान 0.71 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रह सकता है, पश्चिमी यूपी में तापमान सामान्य से 0.61 डिग्री ज्यादा रहने का अनुमान लगाया गया है, सबसे ज्यादा अंतर छत्तीसगढ में रहने का है, जहां आईएमडी के अनुसार पारा सामान्य से 0.86 डिग्री ज्यादा रह सकता है, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र और अन्य जगहों लपर रात के समय भी सामान्य से ज्यादा गर्मी रहने का अनुमान है।

Advertisement

दक्षिण राज्यों, महाराष्ट्र में रहेगी थोड़ा राहत
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण और उससे सटे मध्य भारत में दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा, महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्से, रयालसीमा, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में दिन के समय तापमान थोड़ा कम रह सकता है।

Advertisement

ला नीना मौजूद लेकिन तापमान फिर भी बढेगा
प्रशांत महासागर के ऊपर अल नीनो और ला नीना की स्थितियों का असर भारत के तापमान पर पड़ता है, ला नीना वाले साल में आमतौर पर अल नीनो के मुकाबले लू का प्रकोप कम रहता है, मौसम विभाग ने कहा, कि विषुवतीय प्रशांत क्षेत्र के ऊपर मध्यम ला नीना की स्थिति बनी हुई है, इसके बावजूद देश के कई हिस्सों में तापमान बढने का पूर्वानुमान जारी किया गया है, आईएमडी अप्रैल से जून तक के लिये दूसरा ग्रीष्मकाल पूर्वानुमान अप्रैल में जारी करेगा।

Advertisement

फसल पर बुरा असर, सिंचाई की मांग बढेगी
आईआईटी रिसर्चर्स के अनुसार मिट्टी की नमी में तेजी से कमी आने की वजह से अचानक सूखा प़ड़ने की तीव्रता बढेगी, उन्होने कहा कि परंपरागत सूखे की तुलना में अचानक सूखा पड़ने से दो तीन हफ्ते के भीतर एक बड़ा क्षेत्र प्रभावित हो सकता है, इससे फसल पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा, तथा सिंचाई के लिये पानी की मांग बढेगी, ये अध्ययन एनपीजे क्लाइमेट जर्नल में प्रकाशित हुआ है, इसमें मॉनसून के दौरान पड़ने वाले सूखे में मानव जनित जलवुया परिवर्तन की भूमिका की पड़ताल की गई है।