रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम में शामिल होगा विराट कोहली का ये चहेता खिलाड़ी?

अगर हालिया रिकॉर्ड देखें, तो कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल इस रोल में होने का दावा ठोंकते नजर आ रहे हैं।

New Delhi, Mar 03 : इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज के बाद भारतीय टीम को 5 टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, टी-20 सीरीज के लिये टीम का ऐलान हो चुका है, इसमें रोहित शर्मा को जगह मिसी है, लेकिन ऐसी खबरें आ रही है कि वनडे सीरीज में हिटमैन को आराम दिया जा सकता है, क्योंकि वो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, इतने समय तक बायो बबल में रहना मानसिक तौर पर थका देने वाला होता है, इसलिये उन्हें वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है, हालांकि इस सूरत में ये सवाल खड़ा होता है, कि उनकी जगह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दूसरे सलामी बल्लेबाज के रुप में किसे मौका मिलेगा, क्योंकि एक ओपनर के तौर पर शिखर धवन का नाम लगभग तय है।

Advertisement

देवदत्त पडीक्कल
अगर हालिया रिकॉर्ड देखें, तो कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल इस रोल में होने का दावा ठोंकते नजर आ रहे हैं, पडीक्कल पिछले दो सालों से घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल रहे हैं, वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनों ही प्रारुप में ये बल्लेबाज जमकर रन बना रहा है, वो इस साल भी शानदार फॉर्म में हैं, अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वो घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर एक पर हैं, उन्होने 5 मैचों में 190 के औसत से 572 रन बनाये हैं।

Advertisement

हर मैच में पचासा
देवदत्त ने हर मैच में पचास या उससे ज्यादा स्कोर किया है, इस दौरान उन्होने सबसे ज्यादा तीन शतक भी लगाये, रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में पडीक्कल ने ही सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाये हैं, पडीक्कल ने इसी टूर्नामेंट में ओडिशा के खिलाफ अपने करियर की सबसे बड़ी 152 रनों की पारी खेली थी, ऐसे में रोहित की गैरमौजदूगी में उन्हें मौका मिल सकता है, हालांकि ये तो वनडे सीरीज की टीम चयन के बाद ही साफ होगा।

Advertisement

विराट की कप्तानी में आईपीएल
पडीक्कल का दावा इसलिये भी मजबूत नजर आता है, क्योंकि वो आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की ओर से खेलते हैं, devdutt31 ऐसे में विराट उन्हें और उनके खेल को अच्छे से जानते हैं, देवदत्त ने पिछले आईपीएल में इसे साबित भी किया है, जब आरसीबी ने अपने पहले सीजन में एरोन फिंच के साथ उन्हें ओपनिंग को मौका दिया, उन्होने टीम के लिये सबसे ज्यादा रन बनाये, 15 मैचों में 473 रन ठोके, पडीक्कल की बल्लेबाजी की बदौलत ही आरसीबी पिछले साल आईपीएल क्वालिफायर खेली थी।