ममता दीदी का एक और सिपाही बीजेपी में शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता!

दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में अपने इस्तीफे का ऐलान किया था, उन्होने कहा था कि उन्हें घुटन हो रही है।

New Delhi, Mar 06 : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़े चेहरों को शामिल करने का सिलसिला अभी भी जारी है, टीएमसी के पूर्व सांसद तथा केन्द्रीय रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हो गये हैं, दिनेश त्रिवेदी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

Advertisement

हाल ही में टीएमसी से दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में अपने इस्तीफे का ऐलान किया था, उन्होने कहा था कि उन्हें घुटन हो रही है, जिसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे, dinesh-trivedi कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे, अब औपचारिकता पूरी कर दी गई है।

Advertisement

कुछ और लोग होंगे शामिल
इससे पहले टीएमसी से नाराज चल रहे कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी में शामिल होकर पार्टी को मजबूत करने का दावा किया है, रिपोर्ट के मुताबिक अभी कुछ और टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल होंगे, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली से लेकर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती तक के बीजेपी में सामिल होने की चर्चा जोरो पर है।

Advertisement

यशदास गुप्ता बीजेपी में शामिल
आपको बता दें कि हाल ही में चर्चित बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनके साथ करीब आधा दर्जन दूसरे कलाकारों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है, जिसमें वेटरन एक्टर पापिया अधिकारी भी शामिल हैं, दासगुप्ता के बीजेपी ज्वाइन करने से ठीक एक दिन पहले मिथुन दा संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले थे जिसके बाद से उनके भी बीजेपी में जाने की खबरें है।