लारा को स्कूटी पर घूमाते दिखे सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह का मजेदार कमेंट, वीडियो

सचिन और लारा दोनों लोगों को बाइक चलाने के दौरान हेलमेट की उपयोगिता बताते नजर आ रहे हैं, क्रिकेट के भगवान सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

New Delhi, Mar 22 : वर्ल्ड सेफ्टी रोड सीरीज 2021 का फाइनल मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला गया, जिसमें इंडिया लीजेंड्स ने जीत हासिल की, इससे पहले इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज लीजेंड्स के कप्तान ब्रायन लारा को स्कूटी पर सैर कराते नजर आये, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, बता दें कि सचिन की टीम ने लारा की टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी।ट

Advertisement

हेलमेट की उपयोगिता
दरअसल सचिन और लारा दोनों लोगों को बाइक चलाने के दौरान हेलमेट की उपयोगिता बताते नजर आ रहे हैं, क्रिकेट के भगवान सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, इस वीडियो में सचिन अपने होटल के बाहर एक स्कूटी पर बैठे दिख रहे हैं और पीछे से लारा आते हैं, लारा को सचिन को ड्राइव पर चलने के लिये कहते है, लेकिन सचिन उनसे हेलमेट के बारे में पूछते हैं, इस पर लारा कहते हैं कि पीछे बैठने वाले के लिये हेलमेट की क्या जरुरत है, सचिन कहते हैं कि बाइक चलाने के दौरान चलाने वाले और पीछे बैठने वाले दोनों के लिये हेलमेट जरुरी है।

Advertisement

सचिन ने शेयर किया वीडियो
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, चाहे वह सड़कों पर ड्राइविंग हो या मैदान पर… हेलमेट पहनना बहुत जरुरी है, सड़क सुरक्षा को हल्के में ना लें, ms dhoni sachin और हमेशा सही हेलमेट पहनकर सुरक्षित रहें, ब्रायन लारा, इस मैसेजन को फैलाने मे मदद करने के लिये धन्यवाद।

Advertisement

युवी का कमेंट
सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने मजेदार कमेंट किया है, युवराज ने लारा और सचिन को टैग करते हुए लिखा, इसके लिये ऑस्कर नॉमिनेशन मिलना चाहिये, सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।