7 बार सीएम, 50 साल से विधायक, जानिये कौन हैं प्रताप सिंह राणे जिन्हें पीएम मोदी ने दी बधाई!

प्रताप सिंह राणे को आज पीएम मोदी ने बधाई दी है, दरअसल राणे लगातार 50 साल से विधायक हैं, गोवा के सीएम रहे राणे 1980 से 2007 के बीच अलग-अलग समय में 7 बार सीएम की कुर्सी संभाल चुके हैं।

New Delhi, Mar 25 : राजनीति में कुछ नेता ऐसे होते हैं, जिनकी कद्र किसी पार्टी से नहीं बल्कि कामकाज और स्वाभाव से पहचान होती है, हर पार्टी में कुछ ऐसे नेता हैं, जिनकी बात विरोधी तक मानते हैं, उदाहरण के तौर पर 1999 से 2004 तक देश के पीएम रहे अटल जी, बाजपेयी जी के हर पार्टी में मित्र थे, विरोधी भी उनकी इज्जत करते थे, ऐसे ही कांग्रेस के एक नेता और गोवा के पूर्व सीएम हैं प्रताप सिंह राणे।

Advertisement

राजनीतिक करियर
प्रताप सिंह राणे को आज पीएम मोदी ने बधाई दी है, दरअसल राणे लगातार 50 साल से विधायक हैं, गोवा के सीएम रहे राणे 1980 से 2007 के बीच अलग-अलग समय में 7 बार सीएम की कुर्सी संभाल चुके हैं, प्रताप सिंह राणे 1970 के दशक के मध्य से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य रहे हैं, इससे पहले वो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के प्रमुख नेता थे, एमजीपी की सरकार में वो कानून मंत्री थे, तथा 1972 की शुरुआत में उन्होने अन्य विभागों को भी संभाला, 1990 से 2005 तक राज्य में बीजेपी की सरकार रही, तो राणे मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता की भूमिका में रहे।

Advertisement

1980 में पहली बार सीएम
1980 में गोवा में कांग्रेस की पहली जीत के बाद राणे सीएम बने, ये पद उनके लिये आसान नहीं था, गोवा कांग्रेस के दो बड़े नेता डॉ, विल्फ्रेड डीसूजा और अनंत नारायण नाइक के बीच काफी संघर्ष हुआ, ये दोनों कांग्रेस के शीर्ष नेता थे, नाइक को बाद में राज्य की राजनीति में हाशिये पर डाल दिया गया, जबकि डीसूजा ने अपने कुछ मंत्रिमंडल में राणे के अधीन काम किया, ये रिकॉर्ड अभी तक राणे के पास है, 1980 से 2007 के बीच अलग-अलग है, अलग समय में 7 बार सीएम की कुर्सी संभाल चुके हैं।

Advertisement

पीएम ने दी बधाई
पीएम मोदी ने विधायक के रुप में 50 साल पूरे करने पर गोवा के पूर्व सीएम तथा कांग्रेस नेता प्रताप सिंह राणे को बुधवार को बधाई दी, उन्होने कहा कि राज्य की प्रगति के लिये उनका उत्साह, उनके कार्य में झलकता है, narendra-modi गोवा विधानसभा में भी पूर्व सीएम को बधाई मिली, बुधवार को बजट सत्र के पहले दिन राणे को बधाई देने के लिये नेता विपक्ष दिगंबर कामत की ओर से एक प्रस्ताव पेश किया गया।