सीएम योगी ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले मुख्यमंत्री, लोग कर रहे तारीफ!

सीएम योगी आदित्यनाथ शुरु से ही गरीबों, मजलूमों, असहायों और गंभीर रोगियों की मदद में आगे रहे हैं, सांसद रहते हुए उनके द्वार हमेशा आम लोगों के लिये खुले रहते थे।

New Delhi, Apr 03 : सीएम योगी आदित्यनाथ पिछली सरकारों की तुलना में गरीबों की मदद करने में अब नंबर एक मुख्यमंत्री बन गये हैं, उन्होने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत पिछली सरकारों से कई गुना ज्यादा गरीबों, मजलूमों और गंभीर रोगियों की मदद की है, सीएम योगी ने पुराने रिकॉर्डों को तोड़ते हुए 4 साल में गरीबों, मजलूमों तथा गंभीर रोगियों की मदद के लिये 10 अरब रुपये खर्च किये हैं, सपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल में 42,508 लोगों को 552 करोड़ रुपये दिये गये थे, बसपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल में ये मदद नाम मात्र ही लोगों को मिले, मात्र 18,462 लोगों को 84 करोड़ रुपये दिये गये।

Advertisement

जरुरतमंदों की मदद
सीएम योगी आदित्यनाथ शुरु से ही गरीबों, मजलूमों, असहायों और गंभीर रोगियों की मदद में आगे रहे हैं, सांसद रहते हुए उनके द्वार हमेशा आम लोगों के लिये खुले रहते थे, सूबे में सत्ता में आने के बाद सीएम योगी ने प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा ऐसे लोगों की मदद की है, yogi sarkar (2) जिन्होने पैसे के अभाव में अपनों के जीवन की आस छोड़ दी थी, सीएम योगी की मदद से ऐसे हजारों लोगों की ना सिर्फ जान बची, बल्कि उनके परिवारों के जमीन और जायदाद भी बिकने से बचे।

Advertisement

सबसे ज्यादा कैंसर, किडनी और ह्दय रोग के मरीज
सीएम योगी ने सबसे ज्यादा 25,425 कैंसर रोगियों को तीन अरब 94 करोड़ 22 लाख 24 हजार 711 रुपये अन्य तरह के इलाज के लिये 21,755 रोगियों को 3 अरब 5 करोड़ 13 लाख 9 हजार 350 रुपये, किडनी के इलाज के लिये 9427 लोगों को 1 अरब 80 करोड़ 65 लाख 82 हजार 475 रुपये और ह्दय रोग के इलाज के लिये 7019 लोगों को 68 करोड़ 35 लाख 69 हजार 400 रुपय़े दिये हैं।

Advertisement

योगी जी के आशीर्वाद से जिंदा
हरदोई के निजामपुर थाना पिहानी निवासी आनंद कुमार रस्तोगी सोने-चांदी के कारीगर हैं, उनके किडनी की डायलिसिस हो रही है, इसी दौरान फालिज भी मार दिया था, वो बताते हैं कि जो कुछ उनके पास था, इलाज में लगा दिया था, उधार भी लेना पड़ा, सरकार ने 4.80 लाख रुपये दिये, योगी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद, उनका बहुत बड़ा एहसान है, उनके आशीर्वाद से आज जिंदा हैं।