कैच आउट होने से गुस्साए बल्लेबाज ने फील्डर को बल्ले से पीटा, अब तक है बेहोश!

पचौरी ने कहा पराशर ने जब 49 रन पर उसका कैच लपक लिया, तो पालिया गुस्से में आ गया, जो 50 रन से सिर्फ 1 रन दूर था, पालिया भागकर पराशर की ओर गया और उसने बल्ले से सिर पर मारना शुरु कर दिया।

New Delhi, Apr 05 : क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच कहासुनी होना आम बात है, खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग से लेकर जुबानी जंग तक क्रिकेट मैदान पर देखने को मिलती है, शतक, अर्धशतक या किसी खास रिकॉर्ड से चूक जाने पर बल्लेबाज के अंदर का गुस्सा भी बाहर आ जाता है, ऐसे में खिलाड़ी खीचकर अपना बल्ला मैदान पर फेंक देते हैं, या कुछ बड़बड़ाने लगते हैं, लेकिन एमपी में अर्धशतक से चूकने पर एक बल्लेबाज ने फील्डर को इतना मारा कि वो अस्पताल पहुंच गया, इतना ही नहीं उस घायल फील्डर की हालत इतनी गंभीर है, कि उसे अभी तक होश भी नहीं आया है।

Advertisement

ग्वालियर का मामला
ये मामला एमपी के ग्वालियर में एक क्रिकेट मैच के दौरान का है, इस मैच में अर्धशतक के करीब पहुंच रहे बल्लेबाज ने 49 रन पर कैच आउट होने पर फील्डर को मैदान पर ही बल्ले से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया, sharjah cricket stadium नगर पुलिस अधीक्षख रामनरेश पचौरी ने बताया कि ये घटना शनिवार को गोला का मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई।

Advertisement

गंभीर रुप से घायल
शहर के पुलिस अक्षीक्षक रामनरेश पचौरी ने कहा कि सचिन पराशर (23 साल) नाम के फील्डर को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, cricket news3 बल्लेबाज संजय पालिया को हत्या की कोशिश के आरोप में नामजद किया गया है।

Advertisement

कैच लपक लिया
पचौरी ने कहा पराशर ने जब 49 रन पर उसका कैच लपक लिया, तो पालिया गुस्से में आ गया, जो 50 रन से सिर्फ 1 रन दूर था, पालिया भागकर पराशर की ओर गया और उसने बल्ले से सिर पर मारना शुरु कर दिया, अन्य खिलाड़ियों ने पालिया को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक फील्डर को चोट लग चुकी थी, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 23 वर्षीय आरोपित घटना के बाद से फरार है, पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।