एक लड़की का बदमाशों ने किया अपहरण, मास्क हटाया तो उड़ गये होश, गलती हो गई वापस छोड़ो!

ये घटना अलवर शहर के दारुकूटा कॉलोनी की है, जहां दसवीं में पढने वाली लड़की को बदमाश उठाकर ले गये, मामले की जानकारी मिलते ही बच्ची की मां थाने पहुंची और बेटी के किडनैपिंग की रिपोर्ट लिखवाई।

New Delhi, Apr 14 : मास्क कोरोना संक्रमण से जंग के लिये सबसे कारगर उपाय है, लेकिन कई बार मास्क की वजह से चेहरों को पहचानने में परेशानी भी हो जाती है, राजस्थान में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4-5 बदमाश एक 15 साल की लड़की को वैन में किडनैप करके ले गये, कुछ दूर पहुंचने के बाद उन्होने जब लड़की के चेहरे से मास्क हटाया, तो बदमाशों के होश उड़ गये, क्योंकि वो जिस बच्ची का अपहरण करने आये थे, वो ये नहीं थी, जिसके बाद बदमाश कहने लगे यार बहुत बड़ी गलती हो गई, चलो इसको वापस छोड़ते हैं।

Advertisement

लड़की ने सुनाई अपने अपहरण की पूरी कहानी
दरअसल ये घटना अलवर शहर के दारुकूटा कॉलोनी की है, जहां दसवीं में पढने वाली लड़की को बदमाश उठाकर ले गये, मामले की जानकारी मिलते ही बच्ची की मां थाने पहुंची और बेटी के किडनैपिंग की रिपोर्ट लिखवाई, girl पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी, लेकिन दो तीन घंटे बाद ही लड़की ने मां के नंबर पर फोन किया और पूछा कि मैं यहां पर हूं, इसके बाद उसे परिजन लेने पहुंचे, तो लड़की ने घर वालों को पूरी कहानी बताई।

Advertisement

सहेली के घर जाने के लिये निकली थी
पीड़िता बच्ची ने बताया कि वो मास्क लगाकर घर से पैदल अपनी सहेली के घर जा रही थी, girl (1) इसी दौरान पीछे से एक वैन आई और सामने लगा दी, इसके बाद उसमें से 4-5 लोग उतरे और मेरे चेहरे पर कपड़ा डालकर गाड़ी में डाल लिया।

Advertisement

मास्क हटाया
शहर से बाहर निकलते ही उन्होने जब लड़की के चेहरे से मास्क हटाया, तो वो आपस में बात करने लगे, ये वो लड़की नहीं है जिसे उठाना था, फिर बदमाशों ने मेरे कानों के टॉप्स ले लिये और मुझे ट्रांसपोर्ट नगर में वैन से उतार कर भाग गये, girl फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, आखिर कैसे दिनदहाड़े एक बच्ची को बदमाशा उठाकर ले जाते हैं, ये सवाल भी पुलिस पर खड़े हो रहे हैं।