विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में दिया था मैक्सवेल को RCB से खेलने का ऑफर, बल्लेबाज ने खुद बताई बात!

आरसीबी की ओर से किये गये ट्वीट में मैक्सवेल ने बताया कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही विराट कोहली ने पहली बार आरसीबी से जुड़ने का विचार उनके मन में डाला था।

New Delhi, Apr 15 : आईपीएल के पिछले सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन आरसीबी की ओर से धंमाल मचा रहे हैं, उन्होने अभी तक खेले गये मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गये आईपीएल के 6ठें मुकाबले में मैक्सवेल ने 41 गेंदों में 59 रन बनाये, जबकि इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन के पहले मैच में उन्होने 39 रन बनाये थे।

Advertisement

ऊंची बोली लगाकर खरीदा था
आरसीबी ने उन्हें इस सीजन के लिये नीलामी में मोटी रकम देकर खरीदा था, अब मैक्सवेल अपने चयन के फैसले को सही साबित करते हुए नजर आ रहे हैं, मैक्सवेल ने खुलासा किया, कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ही फ्रेंचाइजी से जुड़ने का ऑफर दिया था।

Advertisement

विराट ने दिया था ऑफर
आरसीबी की ओर से किये गये ट्वीट में मैक्सवेल ने बताया कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही विराट कोहली ने पहली बार आरसीबी से जुड़ने का विचार उनके मन में डाला था, हालांकि नीलामी से पहले मैक्सवेल ने आरसीबी से जुड़ने की इच्छा जाहिर की थी, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि हमारे बीच बात होती थी, वनडे और टी-20 सीरीज के बाद हमने इस पर बात की, विराट ने उनसे आरसीबी के लिये खेलने के बारे में पूछा।

Advertisement

क्या कहा था विराट ने
मैक्सवेल ने बताया कि विराट कोहली ने उनसे कहा कि अगर वो टीम से जुड़ेंगे तो अच्छा होगा, लेकिन इसके लिये नीलामी से गुजरना होगा, विराट ने ही इस टीम से जुड़ने का विचार उनके मन में लाया था, मैक्सवेल ने आरसीबी से खेलने का मौका देने के लिये कप्तान कोहली का शुक्रिया अदा भी किया, पंजाब किंग्स ने इस सीजन की नीलामी से पहले मैक्सवेल को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।