IPL में केएल राहुल ही हरा रहे हैं मैच दर मैच?, पिछले 3 साल के आंकड़े हैं सबूत

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के लिये कहीं ना कहीं राहुल भी जिम्मेदार हैं, आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं।

New Delhi, Apr 19 : आईपीएल 2021 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 195 रन बनाने के बावजूद पंजाब किंग्स ने मैच 6 विकेट से गंवा दिया, पंजाब की तरफ से मैच में 2 अर्धशतक लगे, एक मयंक अग्रवाल (69 रन) तो दूसरा कप्तान केएल राहुल (61 रन) ने ठोका, इसके बावजूद पंजाब के शिकस्त झेलनी पड़ी।

Advertisement

तीसरे नंबर पर राहुल
केएल राहुल भले ही इस सीजन में रन बनाने के मामले में शिखर धवन (186) और ग्लेन मैक्सवेल (176) के साथ तीसरे स्थान पर हों, लेकिन उनकी टीम पंजाब 2 मैच हारकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है, KL Rahul 5 वो आईपीएल के 3 मैच में से दो में अर्धशतक लगा चुके हैं, इसमें टीम को एक मुकाबले में जीत तो एक में हार मिली है।

Advertisement

हार के लिये राहुल जिम्मेदार
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के लिये कहीं ना कहीं राहुल भी जिम्मेदार हैं, आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं, पंजाब के कप्तान ने दिल्ली के खिलाफ 51 गेंदों में 61 रन बनाये, उनहोने 120 गेंदों में 51 गेंदें अकेले खेली, यानी 42 फीसदी गेंदों का सामना किया, लेकिन उनका रन रेट 7.17 का रहा, जो मैच के रन रेट 10.25 से कम रहा, इसकी वजह से मैच में बड़ा फर्क पैदा हुआ, पंजाब अच्छी शुरुआत के बाद भी 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई, जबकि पहले विकेट के लिये केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 12.4 ओवर में 122 रन जोड़ लिये थे।

Advertisement

अर्धशतक के बाद भी टीम हारती है
2018 के बाद के आंकड़ों पर नजर डालें, तो ये पता चलता है कि केएल राहुल के अर्धशतक के बावजूद उनकी टीम मैच हारती है, 2018 के बाद से आईपीएल में हार में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर उनके नाम हैं, KL Rahul1 उन्होने मैच में जब भी पचास या उससे ज्यादा रन बनाये, टीम 10 मौकों पर हारी है, उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे हैं, जिन्होने 7 बार ऐसा किया है, केन विलियमसन भी उनकी बराबरी पर ख़ड़े हैं, इसके अलावा वॉर्नर, एबी डिविलियर्स और ऋषभ पंत ने भी 2018 के बाद जिस मैच में 50+ रन बनाये हैं, उसमें से टीम को 6 मुकाबलों में हार मिली है।

जीत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं
आईपीएल में केएल राहुल की पारी टीम की जीत में कम ही काम आती है, आंकड़े इसका सबूत है, राहुल ने आईपीएल के जिस 16 मैच में चालीस से ज्यादा गेंदे खेली है, उसमें टीम को 7 में जीत, जबकि 9 में हार मिली है, kl rAHUL (1) उनका विनिंग परसेंटेज 43.75 फीसदी है, दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय टी-20 में इतनी ही गेंदे खेलने वाले 9 मैच में टीम 8 बार जीती है, सिर्फ एक मुकाबले में हार मिली है, यानी उनके रहते 88 फीसदी मैच भारत जीता है, ऐसे में अगर आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स को वापसी करनी है, तो राहुल को तेजी से रन बनाने होंगे।