आधार कार्ड पर लगी तस्वीर को कैसे बदले, जानिये स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस

यूआईडीएआई के मुताबिक इसके लिये आधार कार्ड धारक को अपने निकटतम आधार नामांकन केन्द्र जाना होगा, और वहां आधार कार्ड फोटो अपडेट करने के लिये फोटो बदलने का फॉर्म मांगना होगा।

New Delhi, Apr 21 : हम में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो आधार कार्ड पर लगी अपनी तस्वीर से खुश नहीं रहते, कई बार तो लोगों का मजाक भी उड़ जाता है, अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आधार कार्ड पर लगी तस्वीर आसानी से बदल सकते हैं, दरअसल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण कार्डधारकों को आधार कार्ड पर लगी अपनी तस्वीर को अपडेट करने की अनुमति देता है, यहां हम आपको कार्ड में अच्छी फोटो लगवाने का आसान तरीका बता रहे हैं, कार्डधारक अपने निकटतम आधार नामांकन केन्द्र जाकर ऐसा कर सकते हैं, तो आइये जानते हैं कि क्या है प्रोसेस।

Advertisement

आधार सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक
यूआईडीएआई के मुताबिक इसके लिये आधार कार्ड धारक को अपने निकटतम आधार नामांकन केन्द्र जाना होगा, और वहां आधार कार्ड फोटो अपडेट करने के लिये फोटो बदलने का फॉर्म मांगना होगा, आधार नामांकन केन्द्र पर कर्मचारी इसके लिये पोटो बदलने के शुल्क के रुप में 25 रुपये + जीएसटी मांगेगा, बता दें कि 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या वाला आधार कार्ड आज भारत में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है, अपनी वेबसाइट पर आधार कार्ड में अन्य बदलाव या अपडेट करने के लिये विस्तृत दिशा-निर्देशों की रुपरेखा तैयारी की है।

Advertisement

ये है आधार कार्ड में फोटो बदलवाने का प्रॉसेस
सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा, फिर आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
इस आधार नामांकन फॉर्म को भरकर इसे पास के आधार नामांकन केन्द्र पर जमा करना होगा।
अब आधार नामांकन केन्द्र पर कर्मचारी आपकी बायोमेट्रिक डिटेल लेगा।
अब आधार नामांकन केन्द्र का कर्मचारी आपका फोटो लेगा।

Advertisement

अब आधार नामांकन केन्द्र का कर्मचारी शुल्क के रुप में 25 रुपये + जीएसटी लेकर आपके आधार कार्ड़ में फोटो अपडेट कर देगा।
आधार नामांकन केन्द्र का कर्मचारी आपको यूआरएन के साथ एक स्लिप भी देगा।
आप इस यूआरएन का उपयोग करके ये चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड फोटो बदला है या नहीं।
आधार कार्ड फोटो के अपडेट होने के बाद नये फोटो के साथ एक अपडेटेड आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।