कोरोना पीड़ितों के लिये रिलायंस ने खोला खजाना, बड़ा ऐलान

नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया और सेवन हिल्स अस्पताल में कोविड के सभी मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।

New Delhi, Apr 27 : देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए रिलायंस फाउंडेशन ने मरीजों को बेहतर इलाज देने की अपनी मुहिम तेज कर दी है, फाउंडेशन मुंबई में 875 कोविड बेड्स का संचालन अपने हाथों में ले लिया है, मुंबई में वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में कोविड मरीजों के लिये बनाई गई 550 बिस्तरों वाली कोविड यूनिट को सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल 1 मई से संभाल लेगा। यहां 100 बिस्तरों वाला आईसीयू भी तैयार किया जा रहा है, 15 मई से यहां गंभीर मरीजों को दाखिला मिलने लगेगा।

Advertisement

एसिंप्टोमैटिक
इसके साथ ही एसिंप्टोमैटिक यानी जिन्हें कोई लक्षण नहीं हैं, ऐसे कोरोना मरीजों के लिये 100 बेड्स, मुंबई के बीकेसी में ट्रायडेंट होटल में तैयार किये जा रहे हैं, देश का पहला कोरोना अस्पताल भी रिलायंस फाउंडेशन के डॉक्टर्स ने मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में तैयार किया था, यहां 100 बेड के मरीजों की देख-रेख फाउंडेशन कर रहा है, इसकी क्षमता में भी इजाफा किया जा रहा है, 45 आईसीयू बेड समेत अब कुल 125 मरीजों का इलाज रिलायंस फाउंडेशन के जिम्मे होगा।

Advertisement

मुफ्त इलाज
नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया और सेवन हिल्स अस्पताल में कोविड के सभी मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है, नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में मौजूद फैसिलिटी में इलाज में काम आने वाली सभी चीजों, corona जैसे कि आईसीयू बेड, मॉनीटर, वेंटिलेटर समेत अन्य चिकित्सा संबंधित मशीनों और 650 बेड का पूरा खर्च रिलायंस फाउंडेशन उठाएगी, डॉक्टरों और नर्सों समेत फ्रंटलाइन स्टाफ के 500 से ज्यादा सदस्य चौबीसों घंटे मरीजों की सहायता के लिये तैनात रहेंगे।

Advertisement

नीता अंबानी ने क्या कहा
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा रिलायंस फाउंडेशन हमेशा देश की सेवा में सबसे आगे रहा है, और ये हमारा कर्तव्य है कि महामारी के खिलाफ इस लड़ाई लड़ाई में हम देश का साथ दें, ambani nita ambani मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवा प्रदान करके, हमारे डॉक्टरों और फ्रंटलाइन स्टाफ ने अपने अथक प्रयासों से अनेकों मरीजों की जान बचाने में मदद की है, सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल मुंबई शहर में कोरोना मरीजों के लिये कुल 875 बिस्तरों का प्रबंधन करेगा।