Good News: दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्लेन में भारत आ रहे 3 ऑक्सीजन जनरेटर और 1000 वेंटिलेटर

कोरोना महामारी से त्रस्‍त भारत के लिए दुनिया के कई देशों से मदद आ रही है, शुक्रवार को ही बड़ी उत्तरी आयरलैंड में बेलफास्ट से दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्लेन ने उड़ान भरी है ।

New Delhi, May 08: दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्‍लेन भारत के लिए मदद लेकर उड़ान भर चुका है, ब्रिटेन की ओर से ये जानकारी दी गई है कि शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड में बेलफास्ट से दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्लेन ने तीन 18 टन के ऑक्सीजन जनरेटर और 1000 वेंटिलेटर लेकर भारत के लिए मदद की यात्रा शुरू कर दी है । विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) की ओर से बताया गया कि एंटोनोव 124 विमान में जीवन रक्षक किट को लोड करने के लिए हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने रातभर काम किया, एफसीडीओ ने इस सप्लाई के लिए धन मुहैया कराया है ।

Advertisement

रविवार को भारत पहुंच जाएगा विमान
एफसीडीओ के मुताबिक, इस विमान के रविवार सुबह आठ बजे तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है । यहां से इंडियन रेड क्रॉस की सहायता से इस सप्लाई को अस्पतालों तक भेजा जाएगा । तीनों ऑक्सीजन जनरेटर में से हर जनरेटर प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करता है जो एक साथ 50 लोगों के इस्तेमाल करने के लिए लिए पर्याप्त है ।

Advertisement

दोनों देश मिलकर कर रहे हैं काम
युनाइटेड किंगडम के विदेश मंत्री डॉमिनिक रॉब ने कहा-  “ब्रिटेन उत्तरी आयरलैंड से भारत सरप्लस ऑक्सीजन जनरेटर भेज रहा है । यह जीवन रक्षक उपकरण भारत के उन अस्पतालों का सपोर्ट करेंगे जो कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं।” रॉब ने आगे कहा- “ब्रिटेन और भारत मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं । कोई भी तब तक सेफ नहीं है, जब तक हम सभी सेफ नहीं हैं।”

Advertisement

भारत के साथ है यूके
वहीं ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा-  “भारत में स्थिति दुख देने वाली है और हम अपने दोस्त के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं । हम भारतीय हेल्थ अथॉरिटीज की मदद करना जारी रखेंगे।” वहीं उत्तरी आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री रॉबिन स्वान भी उपकरणों को लोड करने के समय बेलफास्ट अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूद रहे, उन्होंने कहा कि भारत की मदद और सपोर्ट करना हमारा नैतिक कर्तव्य है । आपको बता दें हमारा देश भारत इस समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी खतरनाक लहर से गुजर रहा है, इस समय अस्‍पताल भारी संकट से जूझ रहे हैं ।