साथी से वीडियो शूट करना ही सुशील कुमार के गले का बना फांस, सरेंडर का था प्लान

ये वीडियो ही सुशील कुमार के लिये गले की फांस बन गई, वीडियो को बनाने का मकसद ये था कि दूसरे गैंग के पहलवानों को ये दिखाना था कि जो सुशील या उनके साथियों से उलझेगा, उसका यही हाल होगा।

New Delhi, May 25 : दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में युवा पहलवान की हत्या मामले में सुशील कुमार गिरफ्तार हो चुके हैं, सुशील मामले के बाद 18 दिनों तक फरार रहे, दिल्ली पुलिस ने उन पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था, सुशील की तस्वीर पहले तिरंगे में लिपटी हुई आती थी, लेकिन इस बार जब तस्वीर आई, तो उनका मुंह ढका हुआ था, आसपास पुलिस वाले थे, हाथों में मेडल की जगह हथकड़ी थी, मीडिया रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही है कि सुशील ने अपने साथी की पिटाई करते हुए वीडियो शूट करवाया था।

Advertisement

6 मई को मौत
मारपीट की रात को सुशील को ये पता नहीं था कि सागर की हालत कितनी खराब है, वो अपने घर पर आराम से सो रहे थे, सागर की मौत 6 मई को हुई, दोपहर को सुशील को इसके बारे में पता चला, इसके बाद उन्होने अपने मददगारों को मदद के लिये फोन किया,  पिटाई के दौरान सुशील के साथी प्रिंस ने झगड़े का वीडियो बनाया था, इसके लिये प्रिंस को सुशील ने ही कहा था, वीडियो में सुशील भी पिटाई करते हुए कैमरे में कैद हो गये, सुशील और उनके साथियों की मंशा सिर्फ पिटाई करने और धमकी देने की थी।

Advertisement

वीडियो बना फांस
ये वीडियो ही सुशील कुमार के लिये गले की फांस बन गई, वीडियो को बनाने का मकसद ये था कि दूसरे गैंग के पहलवानों को ये दिखाना था कि जो सुशील या उनके साथियों से उलझेगा, उसका यही हाल होगा, sushil kumar (5) लेकिन मामला उल्टा हो गया, सुशील 6 मई को दिल्ली छोड़कर सीधे उत्तराखंड पहुंच जाता है, वहां हरिद्वार में एक बाबा हैं, जिनकी पहुंच सरकार तक में है, लेकिन बाबा ने फिलहाल मदद करने से इंकार कर दिया, वहां से वो ऋषिकेश जाते हैं फिर दिल्ली आ जाते हैं, इसके बाद हरियाणा के बहादुरगढ, पिर चंडीगढ, वहां से पंजाब के बठिंडा चले जाते हैं।

Advertisement

इंटरनेट के जरिये संपर्क
सुशील कुमार मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे ते, वो डोंगल के जरिये इंटरनेट यूज कर रहे थे और अपने करीबियों के संपर्क में थे, इस दौरान उसके वकील ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की, इसे अदालत ने खारिज कर दिया था, सुशील का प्लान था कि जब तक अग्रिम जमानत नहीं मिलती है, तब तक भागना है, उसे समझाया गया कि जब तक भागोगे, मुश्किलें बढेगी, सुशील ने फिर सरेंडर का प्लान बनाया, पुलिस के पकड़ने से पहले वो कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहा था, इत्तेफाक से सरेंडर की खबर लीक हो गई, रविवार को दिल्ली के हरिनगर इलाके में सुशील पहुंचता है वहां से हरियाणा लौटने के दौरान मुंडका में गिरफ्तार हो गया।