जिस गर्लफ्रेंड के चक्कर में पकड़ा गया मेहुल चौकसी, सामने आई तस्वीरें

कैरेबियाई मीडिया के अनुसार बबारा जराबिका एक प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट सलाहकार है और उसने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से पढाई की है, मेहुल के वकीलों का कहना है कि एंटीगा और भारतीय एजेंसियों की ओर से अपहरण किया गया है।

New Delhi, May 31 : भारतीय बैकों से करीब साढे तेरह हजार करोड़ रुपये लेकर फरार चल रहे अरबपति हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी पर मोदी सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है, मेहुल कैरिबियाई देश डोमिनिका के एक अस्पताल में भर्ती है, उसे भारत प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया चल रही है, मेहुल को एक अन्य देश एंटीगा की नागरिकता प्राप्त है, जहां वो अपनी गर्लफ्रेंड बबारा जराबिका के साथ ऐश कर रहा था, एंटीगा और बारबुडा के पीएम गैस्टन ब्राउन के अनुसार चौकसी अपनी गर्लफ्रेंड को डिनर कराने या अच्छा वक्त बिताने यॉट के जरिये पड़ोसी देश डोमिनिका गया था, वहीं पर पकड़ा गया, मेहुल के पकड़े जडाने के बाद अब उसकी गर्लफ्रेंड बबारा जराबिका भी लापता हो गई है, आइये जानते हैं कौन है मेहुल की ये गर्लफ्रेंड

Advertisement

कौन है बबारा जराबिका
कैरेबियाई मीडिया के अनुसार बबारा जराबिका एक प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट सलाहकार है और उसने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से पढाई की है, मेहुल के वकीलों का कहना है कि एंटीगा और भारतीय एजेंसियों की ओर से अपहरण किया गया है, एंटीगा के चोकसी के वकीलों का कहना है कि उनके मुवक्किल 23 मई को अपनी प्रेमिका बबारा से मुलाकात करने वाले थे, इसी दौरान जॉली हार्बर इलाके में एंटीगा पुलिस और भारतीय अधिकारियों ने उनका अपहरण कर लिया, उन्होने कहा कि बबारा और मेहुल की मुलाकात नहीं हो सकी, क्योंकि जब वो रेस्त्रां जा रहे थे, उसी दौरान हीरा कारोबारी का किडनैरप कर लिया गया, वकीलों ने दावा किया, कि मेहुल और बबारा दोनों ही पिछले एक साल से दोस्ती में थे, अकसर एंटीगा और बारबुडा के आस-पास मिलते थे, हालांकि उन्होने ये भी बताया कि मेहुल और बबारा के बीच बिजनेस, दोस्ती या किसी निवेश से संबंधित रिश्ता था।

Advertisement

जीती है आलीशान जिंदगी
बबारा जराबिका बेहद आलीशान जिंदगी जीती है, उसके इंस्टाग्राम हैंडल से पता चलता है कि वो लग्जरी यॉट के जरिये समुद्र की लहरों पर मौज करती रहती है, उसने बुडापेस्ट के एक महंगे होटल में रुकने की तस्वीर भी पोस्ट की है, एक अन्य तस्वीर में बबारा हेलीकॉप्टर में बैठी नजर आ रही है, बबारा को खुद को ट्रेवेल, बिजनेस और स्पोर्ट्स की शौकीन बताती हैं।

Advertisement

भारत लेने की अटकलें तेज
एंटीगा और बारबुडा के पीएम ब्राउन ने कहा समस्या ये है कि अगर मेहुल चौकसी को इसलिये वापस भेजा जाता है, कि वो एंटीगा का नागरिक है, जबकि भले ही उसकी नागरिकता अस्थिर है, फिर भी उसे संवैधानिक और वैधानिक संरक्षण प्राप्त है, हमें इस बात में कोई संदेह नहीं है, कि आखिरकार चौकसी की नागरिकता रद्द की जाएगी।​ क्योंकि उसने अपने बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया था।