ये है बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, मामूली खर्च में 95 किमी का सफर

इनके इस्तेमाल से महंगे ईंधन के खर्चे से तो छुटकारा मिलता ही है, साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता।

New Delhi, Jun 07 : भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है, कई शहरों में तो पेट्रोल 100 रुपये के आस-पास मिल रहा है, ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ रही है, उनके इस्तेमाल से महंगे ईंधन के खर्चे से तो छुटकारा मिलता ही है, साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता, ऐसे में विश्व पर्यावरण दिवस पर हम आपको टॉप 4 स्कूटर्स के बारे में बताते हैं।

Advertisement

Ather 450X
ये सबसे शानदार मेड इन इंडिया स्कूटर्स में से एक है, इसमें पावरफिल मोटर के साथ शार्प डिजाइन और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलती है, इसमें 6 किलो वाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 8 बीएचपी की पावर और 26 एनएम का टार्क देती है, स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है, सिंगल चार्ज में ये 85 किमी तक चल सकता है, Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.47 लाख रुपये (एक्स शोरुम, दिल्ली) है।

Advertisement

बजाज चेतक
ये स्कूटर दिखने में भी स्टाइलिश है, साथ ही सालों का भरोसा भी है, इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, फुली डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में 3.8 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 5 बीएचपी और 16.2 एनएम का पीक टार्क पैदा करती है, स्कूटर एक बार फुल चार्ज में 95 किमी चलती है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत 1.42 लाख रुपये (एक्स शोरुम पुणे) है।

Advertisement

टीवीएस आईक्यूब
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को जो टक्कर दे रहा है, वो टीवीएस आईक्यूब ही है, टीवीएसआईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ऑल एलईडी लाइटिंग, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्मार्टफोन, कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक बूट लाइट मिलती है, स्कूटर में 4.4 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 6 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टार्क जनरेट करती है, सिंगल चार्ज में ये 75 किमी तक चल जाता है, इसकी कीमत 1.08 लाख रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) है।

हीरो ऑप्टिमा
हीरो ऑप्टिमा कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में से एक है, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी हेडलैंप, एंटी थेफ्ट अलार्म और एक पोर्टेबल बैटरी मिलती है, स्कूटर में 1.2 किलोवाट बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 1.34 बीएचपी जनरेट करती है, स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किमी प्रति घंटे की है, और सिंगल चार्ज में 82 किमी तक की रेंज मिलती है, हीरो ऑप्टिमा की कीमत 61.640 रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) है।