पहले प्यार, फिर शारीरिक संबंध, शादी के बाद बीच रास्ते में दुल्हन को छोड़ कर भागा, की ऐसी मांग

ये मामला गाजीपुर के चक अहमद गांव (गोंडी) का है, गांव निवासी राम अवतार राजभर की बेटी 20 वर्षीय रीता का स्वजातिय 23 वर्षीय सुनील कुमार से पिछले 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस बीच दोनों को 3 दिन पहले ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।

New Delhi, Jun 07 : पहले प्यार किया, फिर प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों की सहमति से शादी की, जब दुल्हन की विदाई की गई, तो ये कहकर दुल्हन को बीच रास्ते में गाड़ी से दूल्हे और उसके परिजनों ने उतार दिया, कि जब तक दहेज में 2 लाख रुपये और बाइक नहीं मिल जाती, तब तक तुम्हें विदा कर नहीं ले जाएंगे, इससे सहमी दुल्हन घर पहुंचकर पिता को आपबीती सुनाई, जिस पर पिता ने स्थानीय थाने में दूल्हे समेत उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

1 साल से प्रेम प्रसंग
ये मामला गाजीपुर के चक अहमद गांव (गोंडी) का है, गांव निवासी राम अवतार राजभर की बेटी 20 वर्षीय रीता का स्वजातिय 23 वर्षीय सुनील कुमार से पिछले 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस बीच दोनों को 3 दिन पहले ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, bride जब मामला घर वालों तक पहुंचा, तो पंचायत बैठी, जिसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से 3 जून को पंचों की मौजूदगी में शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई, दोनों पक्षों ने खान-पान के बाद लड़के पक्ष के लोग लड़की को विदाकर अपने गांव निकल गये।

Advertisement

रास्ते में उतार दिया
इस बीच रास्ते में अचानक गाड़ी रोककर दुल्हन के रास्ते में छोड़कर वर पक्ष के लोग ये कहकर चलते बने कि Gorakhpur Bride जब तक 2 लाख रुपये नकद और बाइक नहीं मिलेगी, तब तक तुम्हारी विदाई नहीं होगी, ये सुनकर लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई।

Advertisement

घर वालों को सुनाई आपबीती
नवविवाहिता किसी तरह वहां से अपने घर पहुंची और पिता को पूरी बात बतायी, इस मामले में लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर लड़के वालों पर कार्रवाई की मांग की, bride 2 (1) इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस लड़की वालों की ओर से तहरीर मिली है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।