घर के इकलौते चिराग को बचाने के लिए देवदूत बनकर आगे आये सोनू सूद, झकझोर देने वाली कहानी

हर तरफ से हताश-निराश होने के बाद सार्थक के मामा ने इलाज में मदद के लिये बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से भी गुहार लगाई थी, सोनू कोरोना काल के दौरान देश में मददगार के रुप में उभरे हैं।

New Delhi, Jun 08 : कोरोना संक्रमण इंदौर के एक परिवार पर कहर बनकर टूटा है, इस परिवार के नौजवान बेटे के इस बीमारी के कारण फेफड़ा पूरी तरह से डैमेज हो गया है, बेटा लॉ का छात्र है, लंग्स ट्रांसप्लांट होना है, जिस पर करीब 2 करोड़ का खर्च आएगा, अब इस बेटे के लिये सोनू सूद फरिश्ता बनकर आगे आये हैं, लॉ के छात्र को इलाज के लिये हैदराबाद ले जाने का बीड़ा सोनू सूद ने उठाया है।

Advertisement

लंग्स खराब हो गया है
इंदौर के रहने वाले सार्थक गुप्ता लॉ के छात्र हैं, अभी उनकी उम्र सिर्फ 25 साल है, कोरोना ने इस छात्र को अपनी चपेट में ले लिया, इस वजह से उसके लंग्स खराब हो गये हैं, सार्थक इस समय जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है, corona बेटे पर आये इस संकट से परिवार बेहाल है, इलाज पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे, इतनी बड़ी राशि जुटा पाना परिवार के लिये मुश्किल है, इसलिये परिवार ने शहर के लोगों से मदद की अपील की है।

Advertisement

7 दिन से वेंटिलेटर पर
सार्थक इस समय मोहक अस्पताल में एडमिट है, उसका सीआरपी लेवल बढा हुआ है, और ऑक्सीजन लेवल तेजी से कम हो रहा है, शहर के दूसरे अस्पतालों में भी उसका इलाज हो चुका है, लेकिन सार्थक की हालत गंभीर है, उसे सात दिन से वेंटिलेटर पर रखा गया है, इस युवक के पिता नितिन गुप्ता पेशे से वकील हैं, अपने इकलौते बेटे के लिये परिवार से जो कुछ संभव था, वो अभी तक कर चुका है, अब इलाज पर होने वाले भारी-भरकम खर्च को देखते हुए इतनी राशि जुटा पाना उनके लिये संभव नहीं है।

Advertisement

मामा ने की मदद की अपील
हर तरफ से हताश-निराश होने के बाद सार्थक के मामा ने इलाज में मदद के लिये बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से भी गुहार लगाई थी, सोनू कोरोना काल के दौरान देश में मददगार के रुप में उभरे हैं, उन्होने कई जरुरतमंदों की मदद की कोशिश की है, सार्थक के मामा ने कहा कि अब उसका इलाज हैदराबाद के डॉक्टर सुब्बा रेड्डी (अपोलो अस्पताल) करेंगे, सोनू इलाज कराने में मदद करेंगे, सार्थ के इलाज के लिये परिवार, मित्र और समाज के सभी लोग भरपूर मदद दे रहे हैं, उसका इलाज कर रहे चेस्ट फिजिशियन डॉ. रवि डोसी ने बताया कि सार्थक के फेफड़े क्षतिग्रस्त हैं, अन्य अंग सुचारु रुप से काम कर रहे हैं, यदि इकमो किया जाए, तो सुधार हो सकता है, कोलकाता से एयर एंबुलेंस आना है, जो उसे एयर लिफ्ट करके ले जाएगी, लेकिन बारिश के कारण वो आ नहीं पा रही, साथ ही डॉक्टरों की टीम भी आएगी, जो जरुरत पड़ने पर यहीं इकमो कर सकती है।