सौरव गांगुली ने दोबारा अपलोड की डिलीट तस्वीर, पहले किया था ट्रोल, अब हो रही तारीफ

सौरव गांगुली ने अपनी तस्वीर को अपलोड करते हुए दिलचस्प कैप्शन लिखा है, उन्होने लिखा, पता नहीं था कैसे डिलीट हो गई, दोबारा वापसी।

New Delhi, Jun 09 : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बार फिर अपनी दुबई की वो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है, जो उन्होने डिलीट कर दी थी, गांगुली ने दुबई में कार रेसिंग में हाथ आजमाया था, जिसके बाद उन्होने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी, गांगुली की इस तस्वीर पर फैंस ने उन्हें ताने दिये थे, फिर दादा के अकाउंट से ये तस्वीर डिलीट हो गई थी, हालांकि अब एक बार फिर गांगुली ने उसी तस्वीर को दोबारा अपलोड कर दी है।

Advertisement

दिलचस्प कैप्शन
सौरव गांगुली ने अपनी तस्वीर को अपलोड करते हुए दिलचस्प कैप्शन लिखा है, उन्होने लिखा, पता नहीं था कैसे डिलीट हो गई, दोबारा वापसी, आपको बता दें कि गांगुली बीते दिनों यूएई के दौरे पर थे, जहां वो आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के आयोजन के सिलसिले में एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मिले थे, हालांकि गांगुली ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर कार रेसिंग भी की थी, इस तस्वीर के अपलोड करते ही फैंस ने पूर्व कप्तान को ट्रोल किया था, लेकिन अब फैंस उन्हें सलाम कर रहे हैं, साथ ही फैंस उन्हें सेहत का ध्यान रखने की भी सलाह दे रहे हैं।

Advertisement

आईपीएल 2021 पर खतरा
आपको बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच दोबारा आयोजित कराने के लिये पूरा जोर लगा रहे हैं और इस टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होना है, ipl जबकि फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा, हालांकि इस बीच खबर है कि आईसीसी को इस शेड्यूल पर ऐतराज है।

Advertisement

आईसीसी को ऐतराज
रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी नहीं चाहती है कि आईपीएल 2021 15 अक्टूबर तक खेला जाए, दरअसल 18 अक्टूबर से टी-20 विश्वकप का आगाज हो सकता है और आईसीसी चाहती है कि ipl12 आईपीएल टूर्नामेंट में कम से कम 8 दिन पहले खत्म हो, यानी आईसीसी चाहती है कि आईपीएल 10 अक्टूबर तक ही खत्म किया जाए, अगले कुछ दिनों में इस मुद्दे पर दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड और आईसीसी आमने-सामने आ सकते हैं।