बिहार- एनडीए के सहयोगी ही खड़ी कर रहे मुश्किल, अब मुकेश सहनी ने नीतीश के सामने रखी बड़ी मांग

वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार को एक लेटर लिखा है, जिसके बाद सियासी पारा चढ गया है।

New Delhi, Jun 13 : बिहार में जदयू-बीजेपी के सहयोगी ही सरकार के लिये परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं, एक ओर जदयू की सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा बांका के मदरसा में बम विस्फोट कांड को लेकर बीजेपी पर हमलावर है, तो अब बीजेपी के सहयोगी मुकेश सहनी ने इस लड़ाई को नया रुख देने के लिये सीएम से ही विधायक निधि वापस करने की मांग कर दी है, आपको बता दें कि कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ने विधायक मद का पैसा खर्च करने पर रोक लगा दी है, सरकार विधायक मद का पैसा कोरोना पर विजय हासिल करने में खर्च करना चाहती है।

Advertisement

मुकेश सहनी ने रखी ये मांग
वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार को एक लेटर लिखा है, अपने पत्र में उन्होने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढते संक्रमण से निपटने के लिये टीकाकरण पर 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने का अनुमान था, mukesh shanai इसके लिये सरकार ने विधायक तथा विधान पार्षदों की विधायक निधि से पैसा लेने का फैसला लिया था।

Advertisement

विधायक अपने क्षेत्र का विकास कर सकेंगे
मुकेश सहनी ने लिखा 2020 से लेकर अब तक जनप्रतिनिधि के क्षेत्र का विकास कार्य थम सा गया है, अब जबकि पीएम मोदी ने राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा कर दी है, mukesh sahani 2 तो ऐसी स्थिति में सीएम यदि क्षेत्रीय  विकास मद के ऐच्छिक कोष की राशि इस्तेमाल करने की शक्ति विधायकों को देते हैं, तो विधायक अपने क्षेत्र का विकास कार्य कर सकेंगे और चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने में मदद कर सकेंगे।

Advertisement

मांझी के निशाने पर बीजेपी
बता दें कि इससे पहले हम सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बांका के मदरसा में बम विस्फोट कांड को लेकर बीजेपी पर हमला कर चुके हैं, jitan ram manjhi इसके साथ ही उन्होने बांका कांड की जांच कराने की भी मांग की है।