कितनी होती है IAS की सैलरी, इसके अलावा मिलती है और क्या-क्या सुविधाएं, जानिये

यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने वाले कैंडिडेट्स को काफी अच्छी सैलरी मिलती है, 7वें वेतन आयोग के अनुसार आईएएस अधिकारी की बेसिक सैलरी 56,100 रुपये होती है।

New Delhi, Jun 15 : यूपीएससी को देश का सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है, इस परीक्षा को पास कर आईएएस और आईपीएस बनने का सपना हर पढे-लिखे युवा देखते हैं, हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन चंद लोगों को ही कामयाबी मिलती है, कई लोगों के मन में आईएएस अधिकारी को मिलने वाले वेतन को लेकर संशय होता है, आज हम आपको बताएंगे कि देश में आईएएस अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है, और क्या-क्या सुविधाएं मिलती है।

Advertisement

अहम पद
आईएएस बनने के बाद कोई भी अधिकारी देश के विभिन्न विभागों में अहम पदों पर काम करता है, किसी भी आईएएस अधिकारी के लिये सबसे बड़ा पद होता है कैबिनेट सेक्रेटरी, यानी यूपीएससी के एग्जाम में अच्छी रैंक हासिल कर यदि कोई आईएएस बनता है, तो अधिकतम उसे कैबिनेट सेक्रेटरी तक बनाया जा सकता है।

Advertisement

कितनी सैलरी
यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने वाले कैंडिडेट्स को काफी अच्छी सैलरी मिलती है, 7वें वेतन आयोग के अनुसार आईएएस अधिकारी की बेसिक सैलरी 56,100 रुपये होती है, बात सिर्फ सैलरी तक ही सीमित नहीं है, इसके अलावा उन्हें ट्रेवल अलाउंस और महंगाई भत्ता भी मिलता है। खैर इन सभी चीजों को मिला दिया जाए, तो एक आईएएस अधिकारी की मासिक सैलरी 1 लाख रुपये महीने से ऊपर बैठती है। दूसरी ओर यदि कोई आईएएस अधिकारी कैबिनेट सेक्रेटरी के पद तक पहुंच जाता है, तो उनकी सैलरी करीब 2.50 रुपये प्रति माह हो जाती है।

Advertisement

अलग- अलग श्रेणी
आईएएस अधिकारियों को मिलने वाले वेतन को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल शामिल है, इसके साथ अधिकारियों को अन्य कई सुविधाएं भी मिलती है, जिसमें रहने के लिये घर, कुक और अन्य स्टाफ सदस्य भी मिलता है, अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हर युवा का सपना आईएएस बनने का क्यों होता है।